Bharat Express

Petrol Diesel Prices: होली से पहले पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव, बिहार में चढ़े तो यूपी में गिरे दाम, जानें नए रेट

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है. इसी के देश में कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक ईंधन की कीमतों में बदलाव आया है.

Petrol diesel price

पेट्रोल पंप

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों उछाल देखने को मिल रहा है. आज WTI क्रूड 1.52 डॉलर (1.94 फीसदी) बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. उधर, ब्रेंट क्रूड 1.08 डॉलर या 1.27 फीसदी उछलकर 85.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चा तेल पिछले काफी समय से इन्हीं दामों के आसपास ट्रेड कर रहा है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हुए नजर आ रहे हैं. तेल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

चेन्नई:  पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: आज पेट्रोल का रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल का रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर

मुंबई:  पेट्रोल रेट: 106.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.67 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर

इन राज्यों में बदले दाम

बिहार में पेट्रोल आज 28 पैसे महंगा होकर 109.15 रुपये पर मिल रहा है. डीजल यहां 26 पैसे महंगा हो गया है और इसकी कीमत 95.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हरियाणा में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे बढ़ गया है. हिमाचल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 49 पैसे बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें- Stock market closed: बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 1.57% चढ़ा,अदाणी ग्रुप, PSU बैंक, मेटल शेयर चढ़े

हर सुबह 6 बजे एक नई कीमत जारी की जाती है

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि हमें इतने महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.

अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read