Bharat Express

Gold Silver Price: सोने के भाव में आई गिरावट, जानें आज गोल्ड और सिल्वर की कीमत

Gold Silver Price Today 6th January 2023: सोने ने 56,000 के लेवल को पार करने के बाद सो गोल्ड के रेट में करेक्शन आने लगा है. आज लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में गिरावट रही.

gold_and_silver_price

Gold-Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में गोल्ड अपने ढाई सालों की ऊंचाई पर पहुंच गया था. लेकिन अब कीमतों में गिरावट आने से थोड़ी राहत मिली है. यदि सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट पर नजर डालें तो वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव गुरुवार को 201 रुपये घटकर 55,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,195 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था. वहीं हम चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी 1,475 रुपये की गिरावट के साथ 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ये भी पढ़ें- Second Hand Mobile खरीदना चाहते हैं आप तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

 बाजार में क्या हैं सोने की कीमतें?

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सुबह 10:46 बजे गोल्ड में हल्की बढ़त दर्ज का गई थी. ये 41 रुपये या 0.07% की तेजी के साथ 55,331 रुपये पर बिक रहा था. इसका एवरेज प्राइस 55,358 रुपये पर दर्ज किया गया था. वहीं पिछले सेशन में यह 55,290 रुपये पर कारोबार कर के बंद हुआ था. वहीं चांदी 68,350 रुपये पर दर्ज किया गया है. इसमें 272 रुपये या 0.4% की तेजी देखी गी थी. इसका एवरेज प्राइस 68,383 रुपये पर कारोबार कर रहा है. चांदी की पिछली क्लोजिंग 68,078 रुपये पर दर्ज की गई थी.

ग्लोबल बाजारों में कैसे हैं सोने-चांदी के दाम

वैश्विक बाजारों में भी आज सोने में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और ढाई सालों की ऊंचाई पर पहुंच चुका है. बता दें कि डॉलर इंडेक्स के स्थिर होने के कारण भी ऐसा देखा जाता है. डॉलर में गिरावट से निवेशकों का उत्साह सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ता रहता है और ऐसा ही देखा गया है. आज सोने के ग्लोबल रेट की हम बात करें तो तो कॉमैक्स पर ये 20.25 डॉलर यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 1846.25 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. चांदी के रेट भी आज ग्लोबल बाजारों में उछाल के साथ कारोबार कर रहा हैं.

Bharat Express Live

Also Read