Bharat Express

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी, जानें भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने आज 26 दिसंबर 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए है. आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है

Petrol-Diesel-1-1

पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol-Diesel 26 December Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के रेट 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई (WTI) का भाव 2 डॉलर की बढ़त के साथ 79.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसी बीच भारतीय तेल कंपनियों ने भी सुबह-सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज (26 दिसंबर 2022) भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ शहरों में स्थानीय टैक्स, वैट आदि में बदलाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी गई है.

यूपी और बिहार के कुछ शहरों में तेल के दामों में बदलाव देखने को मिला है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 9 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 107.48 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 9 पैसे चढ़कर 94.26 रुपये लीटर पहुंच गया है. यूपी के ग्रेटर नोएडा और नोएडा में आज पेट्रोल में दामों में 8 पैसे की गिरावट होने के साथ ही इसकी कीमत 96.92 रुपये लीटर पहुंच गई है, जबकि डीजल 6 पैसे सस्‍ता होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में आज पेट्रोल के भाव चढ़े हैं और यह 13 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 12 पैसे घटकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.

महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम

साल के आखिरी महीने दिसंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है. लेकिन अभी भी देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए तो डीजल 94.27 लीटर की कीमत पर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए तो डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चैन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर बीजेपी और काग्रेस के बीच सियासी युद्ध

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read