Bharat Express

Petrol Diesel Price: इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

Petrol Diesel Price: बुधवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद भी कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. आइए जानते हैं इस बारे में.

Petrol diesel price

पेट्रोल पंप

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, ब्रेंट क्रूड आज 86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 15 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल की कीमतों में बदलाव किया है. कुछ महीने पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी. भारतीय तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें अपडेट करती हैं.

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल96.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें- आर-पार के मूड में अडानी, हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए अमेरिका की महंगी लॉ फर्म को किया हायर

चार प्रमुख महानगरों में कितने में  मिल रहा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- Adani Enterprises Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई अडानी की ये कंपनी, तीसरे तिमाही में हुआ इतने करोड़ का प्रॉफिट

अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read