इन शहरों में बदले पेट्रोल- डीजल के दाम (फोटो ट्विटर )
Petrol Diesel Price On 08 March 2023: आज पूरे देश में होली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके साथ ही आज होली के मौके पर देश भर में डीजल और पेट्रोल के भाव में क्या कुछ बदलाव देखने को मिला है,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है. आज WTI क्रूड 1.52 डॉलर (1.94 फीसदी) बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 डॉलर यानी 3.4 फीसदी कम होकर 83.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. कच्चा तेल पिछले काफी समय से इन्हीं दामों के आसपास ट्रेड कर रहा है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: आज पेट्रोल का रेट: 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल का रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.67 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- Gold Price Update: होली में सस्ते रेट पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए 14 से 24 कैरेट की लेटेस्ट कीमत
इन राज्यों में बदले दाम
बिहार में पेट्रोल आज 28 पैसे महंगा होकर 109.15 रुपये पर मिल रहा है. डीजल यहां 26 पैसे महंगा हो गया है और इसकी कीमत 95.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हरियाणा में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे बढ़ गया है. हिमाचल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 49 पैसे बढ़ी हैं.
अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.