पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Petrol Diesel Price, 7 March 2023 : आज 7 मार्च 2023 है और आज देशभर में होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 7 मार्च 2023 दिन मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिले है. इस तरह आज लगातार 287वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर-
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर-
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर-
पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल कोलकाता में 92.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप के शेयर कर रहे मालामाल, 5 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
इन शहरों के जानें रेट
-नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
-लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे एक नई कीमत जारी की जाती है
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नई कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि हमें इतने महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.