Bharat Express

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दामों में आया उछाल, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें लिस्ट

Petrol Diesel Rate on 29 April: शनिवार के दिन भारत के कई शहर जैसे नोएडा, गाजियाबाद और जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. वहीं कच्चे तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.

petrol-diesel_rates_2-sixteen_nine-gdhrh-1-1

पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Petrol Diesel Price on 29 April 2023: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) हर दिन जारी किए जाते हैं. यह कीमत शहरों और राज्यों के हिसाब से अलग-अलग तय होती है. आज सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 76.78 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 1.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और यह 79.54 डॉलर प्रति बैरल पर है.

किन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव

आज यानी 29 अप्रैल 2023 को कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. चेन्नई में आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 42 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 93.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. लखनऊ में आज पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता 107.24 रुपये और 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है.

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की नई दरें

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

हर सुबह 6 बजे नई कीमत जारी 

हर दिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की डील में बदलाव होता है और नई सेल जारी की जाती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्स ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका बेस प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि हमें महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए सरकार करेगी मंथन, संसदीय समिति बैठक में हो सकती है चर्चा

अपने शहर में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की सेल अलग-अलग होती है, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए Indian Oil (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड पैक 9224992249 नंबर पर बांधना होगा. वहीं एचपीसीएल (एचपीसीएल) के ग्राहक मूल्य चेक करने के लिए एचपीप्राइस <डीलर कोड> 9222201122 नंबर पर भेजें. और बीपीसीएल (बीपीसीएल) ग्राहक पेट्रोल-डीजल कीमत चेक करने के लिए आरएसपी<डीलर कोड> नंबर पर नंबर 9223112222 लिखें.

Also Read