पेट्रोल-डीजल के दाम (फोटो प्रतीकात्मक)
Crude Oil Price: भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में मई के बाद कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. फिलहाल लोगों के राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी किए गए दावे में कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में हाल के महीनों में भारी गिरावट दखने को मिली है. इसके बावजूद उन्हें अभी भी घरेलू बाजार में इसकी बिक्री पर घाटा झेलना पड़ रहा है. पेट्रोलियम कंपनियों (Oil Companies) की मानें तो उन्हें डीजल पर 9 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब इसकी भरपाई के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय (Petrolium Ministry) ने वित्त मंत्रालय से 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी कि मांग की है. पेट्रोलियम मंत्रालय (Petrolium Ministry) ने वित्त मंत्रालय से ये रकम 2022-23 के लिए मांगा है.
महंगे Crude Oil से मुश्किल
पेट्रोलियम मंत्रालय (Petrolium Ministry) की ओर से जारी डेटा के अनुसार दिसंबर 2022 में भारतीय तेल कंपनियों (Oil Companies) ने क्रूड ऑयल (Crude Oil) 78.1 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर खरीदा है. जबकि नवंबर में क्रूड ऑयल (Crude Oil) 87.55 डॉलर और अक्टूबर में 91.7 डॉलर इसके साथ ही सितंबर में 90.71 डॉलर और अगस्त में 97.4 डॉलर एंव जुलाई में 105.49 डॉलर, जून में 116.01 डॉलर, मई में 109.51 डॉलर और अप्रैल 2022 में 102.97 डॉलर प्रति बैरल की दर पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) को खरीदा थी.
6 अप्रैल 2022 के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए दाम के मुताबिक आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में 6 अप्रैल को इजाफा देखने को मिला था. इसके बाद से तकरीबन 9 महीनों में एक बार भी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने इसकी दामों में बढ़ोतरी नहीं किया है. ऐसे में जुलाई तक तेल कंपनियों को क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों पर घाटा होता दिख रहा है. हालांकि अगस्त 2022 के बाद से भारत ने अप्रैल 2022 के मुकाबले सस्ते दामों पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) की खरीदारी की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.