
Raja Raghuvanshi
मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी लापता पत्नी सोनम की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. इस हत्याकांड में कुछ और लोगों ने भी सोनम का साथ दिया. जिसके बाद से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर सोनम ने ऐसा क्यों किया? हालांकि पुलिस ने ही इस राज से भी पर्दा उठा दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनम इंदौर निवासी राज सिंह कुशवाहा नाम के एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी राज सिंह कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में बतौर मैनेजर के पद पर काम करता था. वहीं सोनम वहां एचआर के पद पर थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वह प्रेम प्रसंग में बदल गई.
बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम
जब 11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई तो सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के 6 दिनों के बाद ही पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ने ही राजा को मारने का प्लान बनाया था. जिसमें राज के तीन दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत ने दिया. पुलिस के अनुसार राज कुशवाहा, राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल जरूर था, लेकिन वह शिलॉन्ग नहीं गया था.
बता दें कि, पुलिस ने 9 जून को लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया है कि सोनम ने ही सुपारी देकर राजा की हत्या कराई और खुद फरार हो गई. 17 दिन चले इस लुकाछिपी के खेल में पुलिस ने आखिरकार इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा ही दिया. आइये इस खूनी वारदात के पूरे घटनाक्रम को समझते हैं.
11 मई को हुई थी शादी
इंदौर के सहकार नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. शादी खूब धूमधाम से हुई थी. इसके बाद अचानक ही सोनम हनीमून मनाने मेघालय जाने की जिद करने लगी और उसकी टिकट भी कटा ली. राजा की मां उमा के अनुसार शिलॉन्ग जाने को लेकर घर पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. क्योंकि राजा ने सोनम से कहा था कि मैं इस समय घूमने नहीं जा सकता. अगर जाऊंगा भी तो घरवालों की मर्जी से ही जाऊंगा. राजा की मां ने आगे बताया कि राजा ने बाद में कहा कि सोनम ने टिकट बुक कर ली है. जिसके बाद 20 मई को राजा रघुवंशी और सोनम इंदौर से मेघालय के सफर पर निकल पड़े.
22 मई को किराये के स्कूटर पर घूमने निकले थे कपल
मेघालय पहुंचने पर 22 मई को राजा और सोनम किराये पर एक स्कूटर लिया और वो मावलखियाट गांव घूमने पहुंचे. जहां वो 3000 सीढ़ियां चढ़कर नोंग्रियाट गांव में मौजूद लिविंग रूट्स पुल देखे. 22 मई की रात कपल ने नोंग्रियाट गांव में मौजूद शिपारा होमस्टे में बिताई. 23 मई को कपल होमस्टे से चेकआउट किया. जिसके बाद से दोनों का कोई पता नहीं चला. जांच के दौरान 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर एक कैफे के बाहर मिला.
2 जून को राजा का शव हुआ बरामद
राजा और सोनम के लापता होने की खबर जैसे ही मेघालय पुलिस को मिली, पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास सड़ा गला एक शव बरामद किया. हाथ पर राजा लिखे टैटू से शव की पहचान राजा के रूप में हुई, लेकिन सोनम का कोई अता पता नहीं चला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से पुलिस को एक महिला की सफेद टीशर्ट, राजा का फोन, स्मार्टवाच और एक टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन बरामद हुआ.
पुलिस तबतक इसे हादसा मान रही थी, लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो राजा की धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई. पुलिस को शव के पास से ही एक धारदार हथियार भी मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस को ऐसे मिला अहम सुराग
मेघालय पुलिस पूछताछ करते मावलखियात पहुंची. इस दौरान वहां एक टूर गाइड अल्बर्ट पीडी ने पुलिस को बताया कि उसने 23 मई को इस कपल को नोंग्रियात से मावलखियात तक सीढ़ियां चढ़ते देखा था. इस दौरान उनके साथ 3 और लोग थे. टूर गाइड ने ये भी बताया कि सभी लोग हिंदी में बात कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस उन तीन लोगों की खोज में जुट गई.
9 जून को सोनम ने किया सरेंडर
पुलिस के द्वारा जांच का दायरा बढ़ाने के बाद सोनम किसी तरह छिपते-भागते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची. जहां उसने एक ढाबे से अपने परिजनों को कॉल किया. परिजनों ने इसकी जानकारी यूपी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर 9 जून को सोनम को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मेघालय पुलिस के डीजीपी आई नोंगरांग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोनम के साथ 3 और आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं. जिनमें 2 मध्य प्रदेश और एक यूपी का रहने वाला है. वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है.
डीजीपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए इन्हें पैसे देकर बुलाया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस मध्य प्रदेश में भी अभियान चला रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.