बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानी अभिनेता आमिर खान जल्द ही शहनाई बजाने वाले हैं. अगले साल जनवरी के महीने में उनकी लाडली आइरा खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं. अपनी शादी की तैयारियों से वक्त निकालकर आइरा हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं. इस अवॉर्ड समारोह में आइरा को सम्मानित भी किया गया. इस खुशी के पल में उनके होने वाले पति नूपुर भी मौजूद थे.
बेटी को सपोर्ट करने के लिए अवॉर्ड समारोह में शामिल आमिर खान
इतना ही नहीं आमिर खान भी अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए. लेकिन इस बार आमिर अकेले नहीं थे, उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता भी उनके साथ थीं. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में आमिर, रीना और आइरा एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
इस दिन होगी नुपुर और आइरा की शादी
18 नवंबर को नुपुर ने आइरा से सगाई कर ली. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद थे. इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं. आइरा खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ओपन रही हैं. आइरा ने कई इंटरव्यू में अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. आइरा ने कहा, “मुश्किल समय में मेरे माता-पिता हमेशा मेरे साथ थे, लेकिन उनके सामने खुल कर बात करना मुश्किल था. 26 साल की आइरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की चर्चा पर बोले अमिताभ बच्चन, ‘बातचीत से ही सब कुछ होता है और…’
आमिर की पहली पत्नी हैं रीना दत्ता
आमिर ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी. रीना को आमिर की पड़ोसी बताया गया था. जब आमिर ने उन्हें प्रपोज किया तो पहले तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन बाद में 80 के दशक की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. रीना आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक के एक गाने में गेस्ट आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.