Bharat Express

Animal Box Office Collection Day 1: ‘एनिमल’ ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, Ranbir Kapoor के करियर की बनी हाईएस्ट ओपनर, जानें कलेक्शन

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली है और इसने शाहरुख से लेकर सलमान तक की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. जिनका इंतजार अब खत्म हो चुका है. वहीं इस फिल्म को फिल्म को दर्शकों से काफी मिला है. इसी के साथ रणबीर कपूर-स्टारर ‘एनिमल’ ने पहले दिन बंपर कलेक्शन भी कर लिया है. इस फिल्म का क्रेज पहले से ही देखने को मिल रहा था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. तो आइए जानते है कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है.

एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि जब से ‘एनिमल’ के धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था उसके बाद से ही इस फिल्म का बज काफी देखने को मिल रहा था.  इसकी एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी.  फिल्म ने पहले दिन 33.97 करोड के एडवांस बुकिंग करके शाहरुख की पठान और सलमान की टाइगर 3 साथ ही सन्नी की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: हाथों से खुदाई करके 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स को दिल्ली BJP ने दिया 25-25 हज़ार का पुरस्कार

बॉक्स आफिस पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

बात करें इस बॉक्स आफिस कलेक्शन की तो ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन 61 करोड़ की कमाई की है. हिंदी में फिल्म ने 50.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि तेलुगु में फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये है. वहीं तमिल में फिल्म ने 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.09 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड ओपनिंग 100 करोड़ रही है.

 रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी ‘एनिमल’

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने 60 करोड़ की ओपनिंग कर इतिहास रच दिया है. अब ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. बता दें कि इससे पहले रणबीर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र और संजू फिल्म शामिल थी. बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने एनिमल को ‘ए’ रेटिंग दी है, जिसका मतलब ये होता है कि फिल्म को केवल 18+ आयु वर्ग के लोग ही देख सकते हैं.

Also Read