'सेल्फी' का मोशन पोस्टर (फोटो)
Selfie Box Office Collection Day 9: ‘सेल्फी’ इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में आ गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. वीकडेज में तो हालत खराब ही रही, वीकेंड पर भी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई. यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. 8वें दिन का कलेक्शन भी उतना ही निराशाजनक रहा, अब 9वें दिन भी ‘सेल्फी’ अपना जलवा नहीं बिखेर पाई और ये बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है.
सेल्फी की कमाई
खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ ने 9वें दिन महज 0.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह अब तक का सबसे कम कमाई वाला दिन था. कुल मिलाकर फिल्म ने पूरे 9 दिनों में महज 15.52 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है. अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों में ‘सेल्फी’ ने भी अपनी जगह बना ली है. मेकर्स और अक्षय को इससे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये सबसे बड़ा डिजास्टर निकला.
‘सेल्फी’ ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक
राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है. अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके प्रशंसक और आरटीओ अधिकारी बन गए हैं. फिल्म की कहानी अक्षय और इमरान हाशमी के बीच ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बजाय सेल्फी लेने को लेकर शुरू हुई खींचतान पर आधारित है.
‘सेल्फी’ की स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा डायना पेंटी, नुसरत भरुचा, अदा शर्मा जैसे बॉलीवुड सितारे हैं. फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. हालांकि जिस तरह से इसने कमाई की, उसे प्रोड्यूसर्स से लेकर डायरेक्टर तक को जबरदस्त झटका लगा.
अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में
‘सेल्फी’ से पहले अक्षय कुमार की कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिनमें ‘रक्षाबंधन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रामसेतु’ शामिल हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.