Bollywood Films Remakes Of South Films: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो साउथ की सुपरहिट फिल्मों की रीमेक हैं. अन्य भाषाओं में रीमेक होने के बाद भी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इसका जीता जागता सबूत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों और उनके कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कलेक्शन के नाम का झंडा बुलंद कर दिया. देखें लिस्ट- यहां हम आपको ऐसी ही 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ फिल्मों की रीमेक थीं और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर में भी बड़ा उछाल दिया.
कबीर सिंह – अर्जुन रेड्डी
पहले नंबर पर आती है शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह भी साउथ की रीमेक है. कबीर सिंह को हिंदी दर्शकों ने खूब सराहा. यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अर्जुन रेड्डी ने भी 510 करोड़ का कलेक्शन किया था.
तेरे नाम-सेतु
फिल्म तेरे नाम सलमान खान की उन सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसे फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्म ने अपने टाइम स्लॉट में 245.4 मिलियन की कमाई की. बता दें कि फिल्म तेरे नाम साउथ की सुपरहिट फिल्म सेतु का रीमेक है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विक्रम नजर आए थे.
भूलभुलैया- मणिचित्राथझु
अक्षय कुमार की एक और फिल्म भूल भुलैया साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म मणिचित्राथजु की रीमेक थी. इस फिल्म की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि तमिल के अलावा मलयालम और तेलुगू में भी मणिचित्रथजु बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें- फ्यूचर गर्लफ्रेंड को लेकर Salman Khan ने कही ये बात- ‘एक हो, आखिरी हो जो बने पत्नी’
हॉलीडे- थप्पड़
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म हॉलिडे में अक्षय एक आर्मी जवान के रोल में नजर आए थे. अक्की की यह फिल्म साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म थप्पूकी का रीमेक थी. खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी. इसलिए अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 178 करोड़ की कमाई की थी.
स्वदेश-चिगुरिदा
शाहरुख खान ने साल 2004 में सुपरहिट फिल्म ‘स्वदेश’ दी थी. यह असल जिंदगी की कहानी पर आधारित थी. यह लेखक शिवराम कर्णनाथ के उपन्यास ‘चिगुरिदा कनासू’ पर आधारित थी. लेकिन ‘स्वदेश’ से पहले 2003 में कन्नड़ में इस पर एक फिल्म बनी थी. कन्नड़ में उपन्यास के नाम पर आधारित.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.