Bharat Express

Kangana Upcoming Movie: रिलीज से पहले रक्षा मंत्री समेत डिफेंस स्टाफ ने देखी कंगना रनौत की ‘Tejas’, बॉलीवुड क्वीन बोलीं- मिशन कंप्लीट

Kangana Ranaut: इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम राजनाथ सिंह समेत तमाम वायुसेना के अधिकारियों ने इस फिल्म को देखा. इस दौरान कंगना रनौत ने डिफेंस मिनिस्टर और उनकी टीम के साथ फोटो सेशन कराया

रक्षा मंत्री समेत डिफेंस स्टाफ ने देखी कंगना रनौत की 'Tejas'

Rahul Singh Edited by Rahul Singh

Tejas movie: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगों में मूवी देखने के लिए दिलचस्पी बढ़ा दी है. ऐसे में लोग बसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करेंगी. उनके इस किरदार को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. फिल्म भी जल्द बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है. इसके अलावा मूवी के प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. फिल्म के मेकर्स और आर्टिस्ट अलग-अलग जगहों पर अपनी मौजदूगी दर्ज करा रहे हैं.

वहीं फिल्म के रिलीज से पहले तेजस की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयरफोर्स आर्मी के लिए फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम में सभी ने तेजस को देखा. एक्ट्रेस कंगना ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ ने देखी फिल्म

इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम राजनाथ सिंह समेत तमाम वायुसेना के अधिकारियों ने इस फिल्म को देखा. इस दौरान कंगना रनौत ने डिफेंस मिनिस्टर और उनकी टीम के साथ फोटो सेशन कराया. इस दौरान ने ग्रीन और सफेद कलर की साड़ी पहन रखी थी. अपने इस लुक में कंगना काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस मौके पर कंगना रनौत ने राजनाथ सिंह को शुक्रिया कहा और उनके नाम एक खूबसूरत नोट भी लिखा.

देश के बहादुर जवानों के साथ फिल्म देखना काफी दिलचस्प

फोटोज शेयर करते हुए कंगना ने अपने कैप्शन में लिखा कि, “तेजस टीम ने राजनाथ सिंह और भारतीय वायु सेना के कई प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. देश के बहादुर जवानों और रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ इस फिल्म को देखना काफी दिलचस्प था.” कंगना ने आगे लिखा, “डिफेंस स्टाफ के चीफ फिल्म देखने के बाद बहुत खुश हुए. जनरल अनिल चौहान पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ने फाइटर जेट के आकार का अपना ब्रोच अपनी जैकेट से निकाला और मेरे निदेशक सर्वेश मेवाड़ा को गिफ्ट में दिया. इस जेस्चर ने मेरे दिल को छू लिया. ऐसा लगा कि हमने अपना मिशन पूरा कर लिया है.”

फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में कंगना के अलावा लीड रोल में वरुण मित्रा, अंशुल चौहान, अनुज खुराना समेत कई सितारे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read