emergency and housefull 5
Movies Releasing In 2025: आज यानी 1 जनवरी 2025 को दुनियाभर में नये साल का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में साल 2024 फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है. कई सारी फिल्में ऐसी रिलीज हुई जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला. तो कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के कई सालों पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ा.
लेकिन अब साल 2025 में कई सारी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिनमें इमरजेंसी, हाउसफुल 5, सिंकदर जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ हुई है.
ये हैं साल 2025 में रिलीज होने वाली टॉप फिल्में
सलमान खान की फिल्म सिकंदर
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है. यह बात सभी जानते हैं कि सलमान ने इस फिल्म पर लंबे समय से कड़ी मेहनत की है. उन्होंने सिकंदर की तैयारी के चलते साल 2024 में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की. इस फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों को काफी प्रभावित कर चुका है. ऐसे में जब फिल्म रिलीज होगी, तो सिनेमाघरों में जबरदस्त हंगामा मच सकता है.
View this post on Instagram
अल्फा
साल 2025 के अंत में, क्रिसमस के मौके पर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म अल्फा रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि यह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इससे पहले, YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन किया था, और टाइगर 3 को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट एक बार फिर जासूस के किरदार में नजर आएंगी.
View this post on Instagram
इमरजेंसी
बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इस साल 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. लगभग 4 महीने के इंतजार के बाद कंगना की फिल्म को हरी झंडी मिली है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महीमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी मेन रोल में दिखेंगे. फिल्म को डायरेक्ट भी खुद कंगना ने ही किया है.
View this post on Instagram
कांतारा चैप्टर 1
कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने साल 2022 के अंत में एक ऐसी फिल्म दी थी जिसने सभी को चौंका दिया. उनकी फिल्म कांतारा ने दर्शकों की उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया था. अब, ऋषभ शेट्टी साल 2025 में कांतारा की कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उनकी नई फिल्म कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का पोस्टर भी ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
View this post on Instagram
राजा साहब
साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म राजा साहब साल 2025 की मोस्ट एंटीसिपेडिट फिल्म में से एक है. उनकी हर फिल्म के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते हैं और अब राजा साहब भी उस लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसे साउथ डायरेक्टर मारुती ने डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल का 5वां पार्ट भी साल 2025 में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में कई बड़ सितारे हैं जो इस बार लोगों को अपनी कॉमिक टाइमिंग से हंसाने आ रहे हैं. फिल्म की कास्ट काफी दमदार है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर जैसे कई सारे बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल है.
View this post on Instagram
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.