Bharat Express

Gadar 2: तारा सिंह आ गया, अब होगी तबाही- ‘गदर 2’ के फर्स्ट लुक पर फैंस दे रहे रिएक्शन

Gadar 2 Poster: फिल्म ‘गदर 2’ से सनी देओल का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है. सनी देओल का अंदाज देख फैंस फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं.

Gadar 2 Poster:

'गदर 2' (फोटो)

Gadar 2 Poster:  बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल “गदर” (Gadar 2) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ के सीक्वल के लिए फैंस को 22 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है  हालांकि, अब फैंस को ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसी बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. सनी देओल के लुक को देखकर फैंस उतावले हो गए हैं. वह सनी देओल के सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

सनी देओल ने शेयर किया ‘गदर 2’ का पोस्टर

सनी देओल ने 26 जनवरी  को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सनी देओल कुर्ता और पैजामा पहने हुए हैं और सिर पर पगड़ी नजर आ रही है  वहीं हाथ में हथौड़ा लिए सनी देओल काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा है. सनी देओल ने अपने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं. गदर 2, 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

ये भी पढ़ें-Pathaan: फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की थिएटर के बाहर दिखी भारी भीड़, तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमाघर

सनी देओल की ‘गदर 2’ को लेकर कमेंट

सनी देओल के फिल्म ‘गदर 2’ के फर्स्ट लुक पोस्टर पर एक फैन ने लिखा है. ‘तारा सिंह आ गया है’ एक फैन ने लिखा है, ‘अब तबाही होगी.’ एक फैन ने लिखा है, ‘फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर सकते.’ एक फैन ने लिखा है, ‘ये सबसे बड़ी फिल्म होगी’ इस तरह से तमाम यूजर्स ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर रिएक्शन दिए हैं.

‘गदर 2’ में नजर आएंगी अमीषा पटेल

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे बताते चलें कि फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इसमें अमीषा पटेल नजर आई थीं, इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था. फिल्म ‘गदर’ में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read