Bharat Express

Indian Idol 13: कभी नहीं सोचा था ‘चुरा लिया है’ सॉन्ग सदाबहार बन जाएगा- बोलीं जीनत अमान

Indian Idol 13: रियलिटी शो के सेट पर आईं जीनत अमान, ‘चुरा लिया है तुमने’ की शूटिंग को किया याद.

Indian Idol 13

'इंडियन आइडल 13' (फोटो)

Indian Idol 13: ‘इंडियन आइडल 13’ की कंटेस्टेंट देबोस्मिता रॉय ने फिल्म ‘यादों की बारात’ का ‘चुरा लिया है’ गाना गाया. इस गाने को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने एंजॉय किया. इसके बाद अभिनेत्री ने 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ के गाने ‘चुरा लिया है’ की शूटिंग को याद किया. ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘कुर्बानी’, ‘डॉन’, ‘मनोरंजन’ और ‘यादों की बारात’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री जीनत अमान अपरंपरागत भूमिकाएं करने के लिए जानी जाती थीं.

ये भी पढ़ें-Urvashi Rautela: एयरपोर्ट पर फटी स्टॉकिंग्स में नजर आईं उर्वशी रौतेला, यूजर्स बोले- ‘इतनी गरीब…’

जीनत ने कहा, “यह एक आइकॉनिक गाना है, और उन दिनों मुझे नहीं पता था कि यह गाना इतना लंबा चलेगा. आपने इसे बहुत खूबसूरती से गाया है. आपकी मासूमियत आपकी आवाज में बदल जाती है. इसलिए, मैंने वास्तव में गाने का आनंद लिया और जिस तरह से आपने गाना गाया, वह मुझे पसंद आया. मैं आशा करती हूं आप भविष्य में सफल होंगी. ईमानदारी से कहूं तो मैं आपको टॉप 3 में देखती हूं. कोलकाता की देबोस्मिता ने पूनम ढिल्लों और सनी देव की 1984 में आई फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ का ‘सोहनी मेरी सोहनी’ गाना भी गाया.

ये भी पढ़ें-Chhello show: प्रियंका चोपड़ा को कैसी लगी ऑस्कर एंट्री ‘छेल्लो शो,’ जानिए एक्ट्रेस का रिएक्शन

दोनों अभिनेत्रियों ने ही देबोस्मिता की सिंगि की प्रशंसा की

पूनम ढिल्लों भी एपिसोड में आई हुई थीं और दोनों अभिनेत्रियों ने ही देबोस्मिता की सिंगि की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने उनकी रचनाओं के लिए आरडी बर्मन को भी याद किया. विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ‘इंडियन आइडल 13’ के जज हैं। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

जीनत ने कहा, “यह एक आइकॉनिक गाना है, और उन दिनों मुझे नहीं पता था कि यह गाना इतना लंबा चलेगा. आपने इसे बहुत खूबसूरती से गाया है. आपकी मासूमियत आपकी आवाज में बदल जाती है. इसलिए, मैंने वास्तव में गाने का आनंद लिया और जिस तरह से आपने गाना गाया, वह मुझे पसंद आया. मैं आशा करती हूं आप भविष्य में सफल होंगी. ईमानदारी से कहूं तो मैं आपको टॉप 3 में देखती हूं. कोलकाता की देबोस्मिता ने पूनम ढिल्लों और सनी देव की 1984 में आई फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ का ‘सोहनी मेरी सोहनी’ गाना भी गाया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read