Bharat Express

Nana Patekar: बनारस में नाना पाटेकर ने सेल्‍फी लेने आए लड़के को मारा थप्‍पड़, डायरेक्टर बोले- फिल्म का शॉट था VIDEO

Nana Patekar Slapped Fan: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. एक्टर के साथ शूटिंग के दौरान एक फैन सेल्फी लेने आया था, तभी उस फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ मार दिया और सेट से भगा दिया. अब फिल्‍म डायरेक्टर ने सफाई दी है.

nana patekar video

बनारस में नाना पाटेकर के पास एक फैन आया और सेल्फी लेने लगा. नाना ने आव देखा न ताव, सीधे एक थप्पड़ उसे रसीद कर दिया.

Nana Patekar Viral video: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक लड़के को जोर से थप्‍पड़ मारते नजर आ रहे हैं. लड़का अपने मोबाइल से नाना पाटेकर के साथ सेल्‍फी लेने की कोशिश कर रहा था. अब बहुत-से लोग यह वीडियो देख-देखकर नाना पाटेकर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कहा जा रहा है कि सेल्‍फी लेने आए फैन को उन्‍होंने जोर से थप्‍पड़ मारा और उसे सेट से भगा दिया.

बहरहाल, सोशल मीडिया पर लोगों में नाना पाटेकर की चर्चा हो रही है. लड़के को थप्‍पड़ मारने की घटना पर फिल्‍म डायरेक्‍ट अनिल शर्मा का बयान आया है. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि जो 10-12 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है वो एक फिल्‍म का सीन है. उन्‍होंने कहा, ”भगवान शिव की नगरी काशी में हमारी फिल्‍म शूट हो रही है. इसलिए नाना पाटेकर भी काशी में आए हैं. यहां हम अपकमिंग फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं, बनारस की सड़कों पर कई सीन फिल्‍माए गए हैं.”

भीड़ असली थी, थप्‍पड़ वाला सीन फिल्‍मी है- अनिल शर्मा

लड़के को थप्‍पड़ मारते दिख रहे नाना पाटेकर के वीडियो को लेकर अनिल शर्मा ने कहा कि ये असल घटना नहीं, बल्कि शूटिंग का हिस्सा था. उन्‍होंने कहा, ‘नाना ने किसी को मारा नहीं है. वो शूटिंग कर रहे थे. वहीं वो सीन शूट हुआ. हमने देखा कि भीड़ असली है, जिसमें से कइयों ने शूटिंग को देखा और वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. नाना को सोशल मीडिया को भला-बुरा कहना गलत है.’

यह भी पढ़िए: सलमान की ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन गाड़े झंडे, ‘गदर 2’ का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन

हाल में फिल्‍म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे नाना

गौरतलब हो कि हाल में ही नाना पाटेकर की फिल्‍म ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज हुई थी. ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अच्‍छी कमाई की थी. यह फिल्‍म करीब 10 करोड़ रुपये में बनी थी. रिलीज होने पर फिल्म का कुल कलेक्शन 68.12 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हुआ. यह विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म थी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read