दीपिका पादुकोण-शाहरुख खान (फोटो)
Pathaan Controversy: साल 2023 में आने वाली फिल्म पठान पर काफी बवाल मचा हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ पर लोग काफी गुस्से में है. वहीं दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ पर खूब राजनीति हुई. फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच नया अपडेट सामने आया है. जहां फिल्म पठान में दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ का रंग बदलने की मांग हो रही है.
‘पठान’ में होंगे बदलाव?
जानकारी के मुताबिक बता दें कि, फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी. CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया. बता दें कि कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं. कमिटी ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है.
एजेंसी के अनुसार, CBFC सूत्र का कहना है कि ”सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखती है. हम भरोसा करते हैं कि आपस में बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सकता है. जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है.”
ये भी पढ़ें-Tejasswi Prakash-Mouni Roy ने ‘नागिन’ के लिए ली ज्यादा फीस, जानिए जैस्मिन को कितनी रकम मिली…
‘बेशर्म रंग’ ने बनाया रिकॉर्ड
अब सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को फिल्म में क्या-क्या चेंजेस करने को कहे हैं, इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा. क्या दीपिका की ‘भगवा बिकिनी का कलर चेंज होगा या सीन्स एडिट होंगे? क्योंकि इससे पहले कभी कपड़ों को लेकर ऐसे बवाल के बाद मूवी में बदलाव होने के केसेज नहीं देखे गए हैं. दीपिका और शाहरुख का गाना बेशर्म रंग चाहे विवादों में आया हो, पर गाने ने टॉप किया. इसे 2 हफ्तों में 150 मिलियंस व्यूज मिले हैं. अभी भी बेशर्म रंग ट्रेंड करता है. इस गाने को विवाद का भरपूर फायदा मिला. पठान का दूसरा गाना जियो पठान भी जबरदस्त हिट हुआ.
पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी से शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. पठान में शाहरुख और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.