Bharat Express

Rakhi Sawant: ‘मेरे नसीब में इतना दर्द क्यों?, ना खा पाती हूं, ना सो पाती हूं, शादी के बाद बोलीं राखी सावंत

Rakhi Sawant: मुंबई में राखी सावंत को पैपराजी ने स्पॉट किया. यहां राखी से उनकी शादी के बारे में सवाल किए गए, जिनके जवाब देते हुए एक्ट्रेस के आंसू बह गए. राखी ने फोटोग्राफर्स को बताया कि उनकी मां को आदिल दुर्रानी संग उनकी शादी के बारे में नहीं पता है.

Rakhi Sawant:

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी (फोटो)

Rakhi Sawant:  राखी सावंत आए दिन अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. राखी ने कुछ दिन पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि उनका निकाह बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ हो गया है. राखी ने रोते हुए इस बात का खुलासा किया था. साथ ही अपने निकाह की तस्वीरें भी शेयर की थीं. शादी की खबर आने के बाद माना गया कि एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है. हालांकि आदिल ने इस बारे में बात करने से और शादी को कुबूल करने से मना कर दिया. अब राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है.

दरअसल मुंबई में राखी सावंत को पैपराजी ने स्पॉट किया. यहां राखी से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछे गए, एक्ट्रेस के जवाब देते हुए, आंखों में आंसू आ गए. राखी ने फोटोग्राफर्स को बताया कि उनकी मां को आदिल दुर्रानी संग उनकी शादी के बारे में नहीं पता है. फूट-फूटकर रोते हुए राखी ने इस बारे में कहा, ‘अभी तक मेरी मां को नहीं मालूम है. अभी कल मेरी मौसी और मामा, खानदान के लोगों को पता चल है. सबलोग बोल रहे हैं कि मम्मी तक ये खबर नहीं पहुंचनी चाहिए. लेकिन मम्मी होश में आ जाएगी और ये खबर सुनेगी तो पता नहीं क्या असर होगा उसपे.’

आदिल के घरवालों ने कही ये बात राखी सावंत ने आसमान को देखते हुए कहा, ‘क्यों है मेरे नसीब में इतना दर्द?’ वो आगे कहती हैं, ‘ना मैं खा पाती हूं, ना सो पाती हूं. कुछ नहीं कर पाती हूं मैं.’ इसके बाद राखी सावंत से पूछा गया कि आदिल के घरवाले इस बारे में क्या बोले. इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘आदिल के घरवालों से मेरी बात हुई है. उन्होंने उनको समझाया. वो बहुत अच्छे हैं. उन्होंने समझाया कि भाई अगर तूने सच में निकाह किया है तो कुबूल करने में क्या हर्ज है. उनके घरवाले बहुत अच्छे हैं. उनको टाइम लगेगा मुझे अपनाने के लिए लेकिन आदिल ने तो मेरे साथ कसमें खाई हैं…’ इतना बोलते हुए राखी रोते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. कमेंट्स सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस सांत्वना दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप समझदारी से काम नहीं लेती हो सब आपका इस्तेमाल करते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है.’ बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो राखी के रोने को ड्रामा और एक्टिंग बता रहे हैं.

कुछ दिन पहले राखी ने अस्पताल से वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनकी मां को देखा गया था. राखी ने बताया था कि उनकी मां को कैंसर के साथ ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है. मां के बारे में सुनकर वो बहुत रोई थीं. उन्होंने बताया था कि वो मां के लिए बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read