Bharat Express

Cannes Film Festival: फिल्म फेस्टिवल में डांसर Sapna Choudhary करेंगी डेब्यू, रेड कार्पेट पर फैशन का बिखेरेंगी जलवा

Sapna Choudhary: लाखों दिलों पर अपने डांस से राज करने वाले सपना चौधरी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी.

कान्स 2023 की रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी सपना चौधरी

Sapna Choudhary At Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे कई सालों से धूम मचा रहे हैं. फ्रांस में होने वाले कान्स फेस्टिवल में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने इस साल डेब्यू किया है. इनके साथ ही इस साल इस लिस्ट में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम भी शामिल होने जा रहा है.

रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी

अपने डांस से लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी. इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो चुकी है. सपना चौधरी 18 मई को होने वाले इस फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में बरसे बादल गिरा तापमान, यूपी महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

सपना चौधरी ने खुशी जाहिर की

सपना चौधरी ने कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, ‘मैं वाकई बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी संस्कृति और जड़ों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने जा रहा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गौरवान्वित महसूस करा सकूंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: सिद्धारमैया के सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज, डीके शिवकुमार होंगे प्रदेश की डिप्टी CM, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण

कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे

पूरी दुनिया द्वारा माने जाने वाले इस लाजवाब फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, अदिति राव हैदरी, विजय वर्मा, सारा अली खान ने शिरकत की.  तमन्ना भाटिया और मानुषी छिल्लर के साथ कई सितारे जुड़ेंगे। आपको बता दें कि कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो गया है, और 27 मई तक चलेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read