Bharat Express

Atiq Ahmed Killed: स्वरा भास्कर ने की सरकार की निंदा, ट्वीट कर बोलीं ‘ये मजबूत शासन नहीं अराजकता है’

Swara Bhaskar On Atiq Ahmed Killed: हाल ही में, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या कर दी गई. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

Swara Bhaskar On Atiq Ahmed Killed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सभी हत्यारे पुलिस गिरफ्त में हैं. इसके बाद से कई विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सरकार पर हमला बोला है और हत्या की निंदा की है.

स्वरा भास्कर ने सरकार पर बोला हमला

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग या एनकाउंटर कोई जश्न मनाने की चीज नहीं है. यह संकेत देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है. यह संकेत है कि राज्य की एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म हो गई है, क्योंकि वे अपराधियों की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम बना रहे हैं. यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है.”

कैसे हुई अतीक अहमद की हत्या?

बीती रात यानी 15 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. कहा जा रहा है कि इस दौरान हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे. जब अतीक और उसके भाई ने मीडिया से बात करना बंद किया तो उनकी हत्या कर दी गई. अतीक अहमद की हत्या से मामला गरमा गया है.

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज की घटना पर सीएम योगी की नजर, अधिकारियों को हर 2 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश, कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम

बता दें कि कुछ दिन पहले अतीक के बेटे असद का भी एनकाउंटर हुआ था. अतीक और उसके बेटे पर राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके एक गनर की हत्या का आरोप है.

Bharat Express Live

Also Read