Bharat Express

मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं, PM मोदी की मां हीराबेन के निधन पर बोले अक्षय कुमार…

Heeraben Modi Death: 100 साल की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन हो गया. पीएम मोदी की मां के निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है.

Heeraben Modi Death

PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक (फोटो)

Heeraben Modi Death: 100 साल की उम्र में PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया. वहीं प्रधानमंत्री की मां ने मंगलवार को अंतिम सांस लीं. बता दें कि कुछ समय से उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. इसलिये उन्हें अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडिमट कराया गया था. इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया. और वहीं बॉलीवुड स्टारअक्षय कुमार ने भी शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा, माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे.

अनुपम खेर ने भी किया पोस्ट

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी अपनी मां के बहुत करीब थे. अकसर प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने जाया करते थे. चुनावी जीत हो या कोई त्योहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का आर्शीवाद लेना नहीं भूलते थे. दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक.

अनुपम खेर ने लिखा पोस्ट हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा. पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी.

अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ila Arun (@llaarun)

अस्पताल में हुआ निधन

बता कि PM की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें फौरन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read