Bharat Express

Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट, स्कूल बस ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 6: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 6 की विनर रहीं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है. शनिवार को मुंबई में उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है.

Urvashi Dholakia Accident:

रोड एक्सीडेंट का शिकार हुईं उर्वशी ढोलकिया(फोटो)

Urvashi Dholakia Accident:  छोटे पर्दे की मशहूर अदाकाराओं की बात की जाए तो उसमें उर्वशी ढोलकिया का नाम जरूर शामिल होगा. इस बीच उर्वशी ढोलकिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक उर्वशी ढोलकिया का कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया को गंभीर चोट नहीं आई है. मालूम हो कि उर्वशी ढोलकिया सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 6 की विनर रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-Urfi Javed ने पहनी अजीबोगरीब ड्रेस, एक्ट्रेस को पॉलीथिन की स्कर्ट में देख हैरान हुए फैंस

रोड एक्सीडेंट का शिकार हुईं उर्वशी ढोलकिया

दरअसल उर्वशी ढोलकिया का ये एक्सीडेंट शनिवार को हुआ है. उर्वशी ढोलकिया शो की शूटिंग के लिए अपने कार में बैठकर मुंबई के मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ जा रही हैं. तभी काशिमीरा इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी. हालांकि इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया और उनके स्टाफ मेबंर्स बाल-बाल बचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि उर्वशी ने एक स्कूल बस होने के नाते इस मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है. हालांकि रोड एक्सीडेंट में उर्वशी ढोलकिया को कोई भी गंभीर चोट आने की सूचना सामने नहीं आई है. सूत्रों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने उर्वशी ढोलकिया को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है. उर्वशी ढोलकिया के एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनके फैंस को झटका लगा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

ये भी पढ़ें-Pathaan Box Office Collection: ‘पठान’ बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, दंगल को पीछे छोड़ा, 11वें दिन कमाई 400 करोड़ के पार

बता दें कि इन सीरियल्स में उर्वशी ढोलकिया ने बिखेरा जलवा सुपरस्टार सलमान खान का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 6 (Bigg Boss 6) की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया ने अन्य टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है. इस दौरान उर्वशी ने ‘कसौटी जिदंगी की, नागिन 6 और चंद्रकांता’ जैसे कई सीरियल्स शामिल हैं. हालांकि उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को सबसे ज्यादा लाइमलाइट कसौटी जिंदगी में कोमोलिका के रोल से मिली.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read