Bharat Express

Healthy Liver-Healthy India: वर्ल्‍ड लिवर डे पर गृह मंत्री अमित शाह ने किया LiHab सेंटर का उद्घाटन, स्वस्थ जीवनशैली पर दिया ज़ोर

World Liver Day पर अमित शाह ने LiHab Center का उद्घाटन किया और लोगों से लिवर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर ज़ोर दिया.

Amit Shah Inaugurates LiHab Center
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

LiHab Center In India: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्‍ड लिवर डे के अवसर पर ILBS (इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी साइंसेज) द्वारा आयोजित ‘Healthy Liver-Healthy India’ कार्यक्रम में भाग लिया और LiHab Centre, HEALD इनीशिएटिव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष कार्टून कैटलॉग भी जारी किया.

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने जिगर-स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि “स्वस्थ जिगर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाता है.”

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह आह्वान कि लोग स्वस्थ आहार अपनाएं और जीवनशैली में सुधार लाएं, एक सशक्त भारत के निर्माण में मदद करेगा.

स्वस्थ जीवनशैली से आए बड़े बदलाव: शाह

अपने जीवन का उदाहरण देते हुए गृह मंत्री ने बताया कि मई 2020 से उन्होंने अपनी जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पानी, संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.

AYUSH मंत्रालय की पहल की सराहना

शाह ने कहा कि आयुष मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है कि लोग बीमार ही न हों. उन्होंने यह भी बताया कि आज कई बड़े एलोपैथिक अस्पतालों में भी आयुष विंग खोले जा रहे हैं, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लिवर दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम, जैसे तेल का सेवन कम करना, दीर्घकालीन रूप से बहुत फ़ायदेमंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़िए: गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं से फिटनेस मंत्र साझा किया, बोले- मैं बिना दवा के स्वस्थ हूं, बॉडी के लिए 2 घंटे एक्सरसाइज और 6 घंटे नींद जरूरी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read