

LiHab Center In India: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे के अवसर पर ILBS (इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी साइंसेज) द्वारा आयोजित ‘Healthy Liver-Healthy India’ कार्यक्रम में भाग लिया और LiHab Centre, HEALD इनीशिएटिव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष कार्टून कैटलॉग भी जारी किया.
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने जिगर-स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि “स्वस्थ जिगर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाता है.”
उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह आह्वान कि लोग स्वस्थ आहार अपनाएं और जीवनशैली में सुधार लाएं, एक सशक्त भारत के निर्माण में मदद करेगा.
A healthy liver enhances our overall well-being and the ability to think sharply and work hard. PM Shri @narendramodi Ji’s appeal to the citizens on World Liver Day to intensify their healthy food habits and focus more on a healthy lifestyle will play a vital role in building… pic.twitter.com/5jpy2FLHrq
— Amit Shah (@AmitShah) April 19, 2025
स्वस्थ जीवनशैली से आए बड़े बदलाव: शाह
अपने जीवन का उदाहरण देते हुए गृह मंत्री ने बताया कि मई 2020 से उन्होंने अपनी जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पानी, संतुलित आहार, व्यायाम और पर्याप्त नींद को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
AYUSH मंत्रालय की पहल की सराहना
शाह ने कहा कि आयुष मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है कि लोग बीमार ही न हों. उन्होंने यह भी बताया कि आज कई बड़े एलोपैथिक अस्पतालों में भी आयुष विंग खोले जा रहे हैं, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा दे रहे हैं.
Commendable effort to mark #WorldLiverDay with a call for mindful eating and healthier living. Small steps like reducing oil intake can make a big difference. Together, let’s build a fitter, healthier India by raising awareness about obesity. #StopObesity https://t.co/CNnlonFHhW
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लिवर दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम, जैसे तेल का सेवन कम करना, दीर्घकालीन रूप से बहुत फ़ायदेमंद हो सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.