इंडिगो फ्लाइट
Smoking in Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट में एक लड़की को धूम्रपान करने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह फ्लाइट कोलकाता से बेंगलुरु जा रही थी. लड़की फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग कर रही थी तो क्रू मेंबर्स शक हुआ और फिर उन्होंने बाथरूम को चेक किया. उन्हें टॉयलेट में रखे कूड़ेदान में सिगरेट के टुकड़े मिले. जिसके बाद महिला को बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया है.
खबरों के मुताबिक, यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E716 की है, फ्लाइट बैंगलोर जा रही थी. आरोपी लड़की प्रियंका चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के सियालदा जिले की रहने वाली है और उसकी उम्र 24 साल है.
फ्लाइट लैंड होने से पहले ही टॉयलेट में पी सिगरेट
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड होना था. लेकिन उससेक पहले ही प्रियंका टॉयलेट गई और सिगरेट पीने लगी. जब स्मोकिंग के शक पर फ्लाइट क्रू ने प्रियंका से दरवाजा खुलवाया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. विमान लैंड होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इंडिगो की फ्लाइट में पहले भी आया था मामला
इससे पहली भी एक ऐसा ही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में मामला आया था. ये घटना फरवरी महीने की है. जब एक इंडिगो फ्लाइट ने मुंबई से रांची के लिए उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में एक ऐश्वर्या राय नाम भी महिला सवार थी जो एक इन्फ्लुएंसर भी थी. उसने फ्लाइट की उड़ान के दौरान टॉयलेट में स्मोकिंग की थी जिसके बाद फ्लाइट का स्मोक अलार्म बजने लगा और उसे फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने पकड़ लिया जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
रूस की फ्लाइट में भी हुई थी ऐसी घटना
फ्लाइट में सिगरेट पीने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. ऐसा ही घटना रूस की फ्लाइट से भी सामने आयी थी यहां एक 49 साल की महिला ने अचानाक टॉयलेट के पास सिगरेट पीना शुरू कर दिया. जब चालक दल ने इसका विरोध किया तो वह उस भी भड़क उठी. उसने टॉपलेस होकर ड्रामा शुरू कर दिया. इसके अलावा उसने कॉकपिट में घुसकर मारपीट करने की कोशिश की. रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की मदद से इस आरोपी महिला यात्री को फ्लाइट में हथकड़ी पहनाई गई और फिर मॉस्को में उतरने पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.