Bharat Express

Jio 5G Services: राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और जयपुर में जियो की 5जी सेवा शुरू, सीएम अशोक गहलोत ने बताया क्रांति

Ashok Gehlot: 5जी की लॉन्चिंग पर सीएम गहलोत ने कहा,” यह क्रांति है इससे गवर्नेंस में फायदा है और लोगों का समय भी बचेगा. मैं इसके लिए रिलायंस जीयो को धन्यवाद देता हूं”.

ASHOK GEHLOT

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो ट्विटर)

Reliance Jio 5G: राजस्थान में रिलायंस जियो की 5जी सेवा की शुरूआत हो गई है. आज (शनिवार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में दोपहर 12 बजे भामाशाह टेक्नो हब में 5जी सेवा को लॉन्च किया. फिलहाल अभी 5जी की सेवा चुनिंदा शहरों में ही दी जाएगी. पहले चरण में राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को जियो की 5जी सुविधा मिलेगी. रिलायंस की तरफ से आने वाले समय में इसको अजमेर, कोटा और बीकानेर में शुरू किया जाएगा.

रिलायंस जियो की 5जी सेवा शुरू होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को बधाई दी. 5जी की लॉन्चिंग पर सीएम गहलोत ने कहा,” यह क्रांति है इससे लोगों का समय भी बचेगा. मैं इसके लिए रिलायंस जियो को धन्यवाद देता हूं. सरकारी कंपनियों को पीछे नहीं रहना चाहिए, BSNL को भी आगे आना चाहिए”

साइबर क्राइम चिंता का विषय बन गया है- सीएम 

वहीं सीएम गहलोत ने प्रदेश में रिलायंस जियो 5जी सेवा के लॉन्चिंग के अवसर पर जियो ग्लास पर Jio True 5जी सेवा का परीक्षण किया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज की तारीख में साइबर क्राइम चिंता का विषय बन गया है. साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग सिस्टम होना चाहिए. रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्चिंग प्रोग्राम के दौरान सीएम के अलावा मंत्री महेश जोशी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: 6 महीने पहले भी हादसे में बाल-बाल बची थी अंजलि, कंझावला केस में हुआ बड़ा खुलासा

कैसे उठा सकते हैं लाभ

रिलायंस जियो की 5जी सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले मोबाइल का 5जी होना जरूरी है. 5जी को एक्सेस करने के लिए माय जियो एप डाउनलोड करना होगा. आपके जियो नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद मोबाइल वेरिफाई करेगा कि आपका सेट 5जी है या नहीं. अगर 5जी सेट हुआ तो पता चल जाएगा. 5जी सेट नहीं होने पर 5जी मोबाइल लेना होगा. इसके साथ ही मोबाइल के सेटिंग में सिस्टम अपडेट भी करना होगा और साथ ही मोबाइल सेटिंग के नेटवर्क सिलेक्शन में 5जी नेटवर्क को ऑन करना होगा. इसके बाद आप 5जी चला सकते हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read