गो एयर फ्लाइट में महिला से बदसलूकी (फोटो ट्विटर)
Go First Air News: देश में कुछ समय से फ्लाइट में महिलाओं से बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों में एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का मामला सामना आया था. अब गो फर्स्ट एयर (Go First Air) की फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां पर फ्लाइट में दो विदेशी यात्रियों ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की है. जिसके बाद दोनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों को हिरासत में लिया है. दरअसल, आरोपी विदेशी नागरिकों ने महिला को अपने पास आकर बैठने के लिए कहा था. जिसके बाद महिला को यह आपत्तिजनक लगा और शिकायत के बाद कार्रवाई की गई.
ये घटना 5 जनवरी की है. जब गो फर्स्ट एयर (Go First Air) की फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी. उस दौरान ये शर्मनाक घटना घटी. इस मामले की डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है. फ्लाइट महिला क्रू ने इसकी शिकायत सीआईएसएफ से की है. बीते दिनों में फ्लाइट में महिलाओं से बदसलूकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
लगातार बढ़ रहे हैं महिलाओं से बदसलूकी के मामले
इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में नेश में धुत एक शख्स द्वारा महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. नशे में धुत शख्स ने चलती फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया. जिसके बाद महिला ने आरोप लगाया कि पेशाब करने वाला शख्स नशे में था. जिसके बाद जब पूरा मामला सामने आया तो एयर इंडिया ने आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसे ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाले जाने की सिफारिश की है. एयर की फ्लाइट में महिला के पेशाब करने का मामला 26 नवंबर का था. जब फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. मामले में अब उस आरोपी को बैंगलुरु से गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- धोखे और लालच से प्रेरित धर्मांतरण का नेटवर्क, विश्व हिंदू परिषद लगाएगी लगाम, बोले- चंपल राय
एयर इंडिया में इस शर्मनाम मामले को लेकर माफी भी मांगी थी. महिला की ओर से एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने चार जनवरी को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने मामले पर माफी मांगी थी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.