पीएम मोदी
New Delhi : भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुए G20 समिट का आज समापन हो गया. अब G20 की समिट 2024 में ब्राजील में आयोजित होगी. हालांकि, अभी भारत के पास इसकी सदस्यता नवंबर 2023 तक है. इस बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम G 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ मैं जी 20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.”
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंचे. जहां देर शाम उन्होंने कला और शिल्प मंडप का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर से जुटे पत्रकारों का अभिवादन भी किया. उन्होंने सबको धन्यवाद कहा. उन्होंने संस्कृत भाषा में कहा- स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का दौरा किया। pic.twitter.com/VmvwkVTsOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान के भारत मंडपम के इंटरनेशनल मीडिया सेंटर पहुंचे. पीएम ने यहां दुनियाभर से आए पत्रकारों का अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी कई पत्रकारों से हाथ मिलाते भी दिखे. बता दें कि इससे पहले भारत ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता सौंप दी है. पहली बार जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करके भारत ने इतिहास रच दिया है.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में कला और शिल्प मंडप का दौरा किया। pic.twitter.com/VmvwkVTsOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
Prime Minister @narendramodi arrived at the #BharatMandapam in Delhi and thanked everyone. @PMOIndia#G20India2023 #G20SummitDelhi pic.twitter.com/dINHhyyIuO
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) September 10, 2023
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi greets people at the Bharat Mandapam in Delhi pic.twitter.com/pUEPXJllgw
— ANI (@ANI) September 10, 2023
दो दिवसीय कार्यक्रम में दुनियाभर के नेता दिल्ली पहुंचे. उनके रहने-खाने का शानदार इंतजाम किया गया था. शिखर सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी. इससे पहले पीएम ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो दा सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, यूरोपीय संघ सहित कई राष्ट्राध्यक्षों और संगठनों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.