Bharat Express

Israel Hamas War: हमास के हमलों का समर्थन करने वालों पर यूपी पुलिस का एक्शन, AMU छात्रों ने बिना परमिशन मार्च निकाला तो दर्ज किया मुकदमा

Israel-Palestine War: भारत में एक समुदाय के लोग इजरायल पर किए गए हमास के हमलों को सही ठहरा रहे हैं. ऐसे लोगों के एक समूह ने अलीगढ़ में एक मार्च भी निकाला..अब पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

वीडियो ग्रैब

प्रकाश सिंह. पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजरायल-फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की जंग को लेकर दुनिया का रूख दोतरफा हो गया है. मुस्लिम देशों की अधिकतर अवाम जहां इजरायल के विरुद्ध आवाज उठा रही है, तो वहीं शेष दुनिया आतंक के खिलाफ जंग में इजरायल का समर्थन कर रही है. भारत में समुदाय विशेष के लोगों ने हमास के हमलों का समर्थन किया, यहां बरेली और अलीगढ़ समेत कई शहरों में मुस्लिम सड़कों पर भी उतरे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में सैकड़ों छात्र 8 अक्टूबर को हमास के पक्ष में पैदल मार्च करते नजर आए, उन्‍होंने ‘अल्‍लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की बातें कीं. वो इजरायल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जबकि सरकार ने संकट की घड़ी में इजरायल के साथ खड़े होने का स्‍टैंड लिया है. आतंकी संगठन हमास का समर्थन करने वालों का पता लगाते हुए यूपी पुलिस ने अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि एमयू के कई छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

समुदाय विशेष के लोगों ने बिना अनुमति विरोध मार्च निकाला था

मिली जानकारी के मुताबिक ये एफआईआर थाना सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज की आख्या पर दर्ज की गई है और इसी के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. इस सम्बंध में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को जानकारी दी कि, रविवार देर शाम को एएमयू में इजरायल-फिलिस्तीन के अंतरराष्ट्रीय मामले को लेकर बिना अनुमति विरोध मार्च निकाला गया था. इस दौरान छात्रों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी. इस मामले में चौकी इंचार्ज अजहर हसन द्वारा जांच के बाद आख्या सौंपी गई है. इसी के बाद चौकी इंचार्ज की आख्या के आधार पर थाना सिविल लाइन में नामजद मोहम्मद खालिद ,मोहम्मद आसिफ इफ्तेखार, मोहम्मद नावेद और कामरान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जा रही है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिलहाल एएमयू में पूर्णतः शांति कायम है.

ये भी पढ़ें- इस्लामिक देशों ने दी फिलिस्तीन को शाबाशी, अब इजरायल के साथ खड़े हो गए ये दो मुस्लिम मुल्क!

 फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम छात्रों ने की थी नारेबाजी

रविवार को एएमयू के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में तमाम विवादित नारे लगाए थे और छात्रों ने डक पॉन्ड से बाब-ए-सैयद तक पैदल मार्च निकाला था. इस दौरान छात्रों ने फिलिस्तीन को आजाद करने की मांग भी उठाई थी. इस पूरे मामले को लेकर प्रकरण में क्षेत्राधिकारी और चौकी इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी गई थी.

‘आतंकियों का गढ़ है एएमयू’

प्रदेश के सन्ननिर्माण बोर्ड के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह ने एएमयू के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन समर्थन में निकाले गए मार्च की कड़ी निन्दा की है और कहा है कि, एएमयू आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है इसे शीघ्र बंद कर देना चाहिए. यह हिंदुओं के पैसे से यूनिवर्सिटी संचालित हो रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि, आतंकवाद विश्व स्तरीय समस्या बन गई है और अधिकांश आतंकवादी मुस्लिम ही है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read