केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फोटो फाइल)
Amit Shah Tamil Nadu Visit: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश के अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रही है और सरकार द्वारा किए गए कामों की उपलब्धियां गिना रही है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडू पहुंचे. यहां उन्होंने वेल्लोर की कार्यकर्ताओं के साथ एक बंद कैमरे में बैठक की. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि भविष्य में किसी तमिल को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शाह ने रविवार को दक्षिण चेन्नई में बीजेपी के साथ बैठक में कहा कि,”पहले ऐसे मौका आया था जब तमिल से पीएम बनाया जा सकता था, लेकिन वो मौका गंवाया जा चुका है. हमने दो प्रधानमंत्रियों कामराज और मूपनार को खोया है. इसके लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके जिम्मेदार है.
अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से 2024 को लेकर मंथन किया है. इस मंथन में तमिलनाडु से कम से कम 20 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि इसी दिशा में काम किया जाना चाहिए. उन्होंने बूछ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया है.
DMK-UPA पर जमकर बरसे शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “10 साल तक DMK-UPA सरकार में रही, पहले भी 8 साल तक सत्ता में रहे लेकिन CAPF, NEET और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी. अब ऑल इंडिया सर्विसेज़, NEET, CAPF की परीक्षाएंं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं.
10 साल तक DMK-UPA सरकार में रही, पहले भी 8 साल तक सत्ता में रहे लेकिन CAPF, NEET और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी। अब ऑल इंडिया सर्विसेज़, NEET, CAPF की परीक्षाएंं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं: गृह मंत्री अमित शाह, वेल्लोर, तमिलनाडु pic.twitter.com/Uv5dktKZwe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2023
मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया
अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. अभी नई संसद भवन का लोकार्पण किया और तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया. तमिलनाडु के दौर को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ”मैंने दक्षिण चेन्नई संसदीय क्षेत्र के शक्तिकेंद्र प्रभारियों, जिला प्रभारियों और मंडल प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया. मैंने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पहचान स्थापित करने के लिए उनकी ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की.