खालिस्तानी अमृतपाल सिंह
Amritpal Singh Uncle Surrender: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस जबरदस्त एक्शन मोड में है. पुलिस जगहों-जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी बीच अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है. इन दोनों ने जालंधर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, लेकिन अभी तक अमृतपाल की तलाश जारी है. पुलिस ने सोमवार सुबह इस बात की जानकार दी है.
जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि “अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया.” जानकारी के मुताबिक दोनों अमृतपाल की मर्सिडीज कार में आए थे जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
अमृतपाल सिंह भी कर सकता है सरेंडर!
अमृतपाल सिंह के चाचा और और चालक की आत्मसमपर्ण के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि वह खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल भी पुलिस के सामने जल्द ही सरेंडर कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि अमृतपाल सिंह से सरेंडर कराने के लिए पुलिस उसके चाचा हरजीत सिंह से बातचीत कर रही है. वहीं चाचा के पास से पिस्तौल और एक लाख रुपऐ बरामद हुए हैं.
अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस अभी तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोके जाने के बाद वह वहां से भाग निकला था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि सिंह की तलाश अब भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं, साथ ही कुछ फोन भी बरामद किए हैं जिन्हें तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है. इनके पाकिस्तान-आईएसआई से लिंक भी सामने आए हैं. पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी है.
– भारत एक्सप्रेस