Bharat Express

Prayagraj: असद की कब्र तैयार, शव लेने के लिए झांसी नहीं पहुंचा परिवार का कोई सदस्य, अगर नहीं आया कोई तो पुलिस….

Asad Ahmed funeral: अगर अतीक के परिवार से असद के शव को लेने कोई झांसी नहीं पहुंचा तो प्रयागराज पुलिस खुद झांसी से उसका शव को यहां तक लाएगी.

Asad kabra

असद अहमद की कब्र तैयार (फोटो ट्विटर)

Asad Ahmed Encounter: यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया है. माफिया अतीक का आधा परिवार जेल में बंद है तो परिवार के कई सदस्य फरार चल रहे हैं, ऐसे में असद का अंतिम संस्कार में कौन शामिल होगा ये देखना होगा ? अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होना चहाता है, लेकिन वह कानून के दांव पेच में फंसा हुआ है. वहीं दूसर तरफ झांसी में असद अहमद की कब्र को खोदकर तैयार कर दिया गया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, अभी तक अतीक के परिवार में कोई उसके शव को लेने के लिए नहीं पहुंचा है.

अतीक के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. आज रात को उसका अंतिम संस्कार किया जा सकता है, जिसके लिए उसकी कब्र खोदी गई है. प्रयागराज के इसी कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक के पिता हाजी फिरोज अहमद और मां की भी कब्र है. इसलिए असद के शव को भी इसी कब्र में दफनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, असद अहमद को अपने दादा और दादी की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा. आज सुबह से ही उसके कब्र खोदने का काम शुरू किया गया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read