देश

बिहार के इस लाल ने किया कमाल, 22 साल की उम्र में बने ISRO के वैज्ञानिक

Bihar News: बिहार में बक्सर के रहने वाले आशीष सिंह भूषण ने अपने शहर का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने कठिन परिश्रम के बल पर इसरो में वैज्ञानिक बनकर जिले सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ा दिया है. आशीष जिले के ब्रह्मपुर निवासी मेला मालिक सह पूर्व जिप सदस्य मार्कंडेय सिंह के पौत्र और रघुनाथपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण सिंह और मां किरण देवी के पुत्र है. आशीष महज 22 वर्ष की उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी को प्राप्त कर जिले के युवाओं का प्रेरणा स्रोत बन गये है. आशीष की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. आपस में मिठाइयां बांटी जा रही है.

आशीष के पिता भरत भूषण सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने वैज्ञानिक बनकर न केवल परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है बल्कि, जिले को गौरवान्वित किया है. उन्होंने बताया कि आशीष बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. आशीष का चयन इसरो के अंतरिक्ष विज्ञानी ग्रुप ए में हुआ है. चयन के बाद उनका बेटा केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित इसरो में योगदान दे चुका है.

आशीष के पिता ने बताया कि जब सेलेक्शन की खबर मिली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. उन्होंने बताया कि जब चयन हुआ तो आशीष ने इच्छा जताई कि कार्यस्थल तक उसके माता पिता उसके साथ चलें, जिसके बाद दोनों दम्पति बेटे को छोड़ने तिरुवनंतपुरम तक गए. पिता ने बताया कि पहली बार ब्रह्मपुर गांव का कोई बेटा इसरो के वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुआ है जिससे बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.

पिता ने बताया कि आशीष भूषण सिंह बचपन में कुछ साल तक गांव में रहा फिर उसका नामांकन पटना के लोयला स्कूल में हुई. वही से प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत की इसके बाद सत्यम इंटरनेशनल स्कूल गौरीचक पटना से मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई पूरी की. वहीं इसरो द्वारा चंद्रयान मिशन से प्रेरणा लेकर आशीष इसरो में जाने का अपना लक्ष्य तय कर लिया. इस बीच बीएचयू के आइआइटी में चयन होने के बाद भी उसने नामांकन नहीं लिया और इसी परीक्षा के आधार पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवंतपुरम में दाखिला लिया.

वहीं से स्पेस साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2022 में गेट की परीक्षा में भी शामिल होकर कामयाबी हासिल कर ली. गेट परीक्षा की सफलता के बाद इसरों में जाने का रास्ता साफ हो गया. आशीष अभी वहीं हैं करीब एक महीने बाद बक्सर आने की बात कही जा रही है। बक्सर आने पर बड़ी ही धूमधाम से स्वागत किया जाएगा.

– भारत एक्सप्रेस

प्रशांत राय

Recent Posts

‘मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा…’ IPL में प्रदर्शन को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का अगला कार्यभार अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में एक जून…

2 hours ago

रामपुर लोकसभा सीट की EVM से संबंधित वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखेंगे: निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा

न्यायमूर्ति ने आयोग के इस बयान को रिकार्ड में शामिल किया और कहा कि याचिकाकर्ता…

2 hours ago

दिल्ली में नीट पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह मामला पांच मई को तब सामने आया, जब तिलक मार्ग इलाके…

3 hours ago

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क स्टेडियम तैयार, 34 हजार दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त

34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्‍टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक…

3 hours ago

आगरा-दिल्ली और कानपुर में आयकर विभाग के छापे, जूते बनाने वाली कंपनियों से करोड़ों रुपये जब्त

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर और दिल्ली में कुछ कंपनियों के…

4 hours ago

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा बन जाएगा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा के दौरान…

5 hours ago