बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन.
Babulal Marandi announced Reward on Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पिछले 24 घंटे से गायब है वे कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार और डीजीपी अजय कुमार और CS एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है. तीनों राजभवन पहुंच भी चुके हैं. इस बीच ईडी ने दिल्ली पुलिस ने कहा कि झारखंड के सीएम को खोजकर लाएं.
इस बीच इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा कि हमारे राज्य के सीएम केंद्रीय एजेंसियों से डर के मारे पिछले 40 घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः केरल में भाजपा नेता की हत्या के 15 आरोपियों को मौत की सजा, घर में घुसकर रेता था गला
पहली बार मुख्यमंत्री लापता
यह न सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ की जनता की सुरक्षा, इज्जत खतरे में है. जो कोई हमारे सीएम को खोजकर लाएगा उसे मेरी ओर से 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज सीएम हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर लोगों का मान सम्मान मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिस पर लिखा है पहली बार मुख्यमंत्री लापता.
स्वास्थ्य मंत्री बोले- जल्द हाजिर होंगे सीएम
वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीएम ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम लोगों के दिलों में बसते हैं. झारखंड के लोग उनसे प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि क्यों ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि अनावश्यक रूप से राज्य की जनता पर बोझ थोपा जा रहा है. सारी चीजें हमारे अनुकूल हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.