Bharat Express

दिल्ली में बैंड बाजा बारात गिरोह का भांडा फूटा,सज धजकर माल उड़ाते थे मासूम

MP News: बच्चों को चोरी के बाद उसे किस तरह से घटनास्थल से निकालना है इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती थी. इन बाल चोरों को कपड़े इस तरह से पहनाये जाते थे कि वे अमीर लगें और आसानी से शादी समारोह में घुल मिल जाएं.

delhi news

बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग देने वाले गिरोह का खुलासा

Written By: Devnath

MP News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है. जो नाबालिग बच्चों को उनके माता-पिता से चोरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखता था. कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के बाद बच्चों को बाक़ायदा चोरी की ट्रेनिंग दी जाती थी और फिर शादी समारोह में इन बच्चों से चोरी करवाया जाता था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गिरोह का सरगना बच्चे के माता पिता को एक साल के 10 से 12 लाख की रकम देता था.

दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गिरोह शादियों में लोगों को अपना शिकार बनाता था. बैंड बाजा बारात के बीच चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती थी कि अगर वह पकड़ लिया जाए तो भी वह पुलिस को गिरोह के बारे में कुछ नहीं बताए. गिरोह के सरगना जानते हैं कि बच्चे जल्द ही छूट जाते हैं और कानूनी पचड़ा ज़्यादा नहीं होता.

चोरी की दी जाती है ट्रेनिंग

बैग चोरी करने से लेकर चोरी के बाद उसे किस तरह से घटना स्थल से निकालना है इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती थी. इन बाल चोरों को कपड़े इस तरह से पहनाये जाते थे कि वे अमीर लगें और आसानी से शादी समारोह में घुल मिल जाएं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैऔर एक नाबालिक बच्चे को भी गिरफ़्तार किया है.

ये भी पढ़ें-  इस शख्स ने 2022 में Zomato पर किया 28 लाख का फूड ऑर्डर, दूसरे ने सालभर खाना मंगाकर 6.96 लाख का लिया डिस्काउंट

शादी समारोह में करते थे चोरी

ये गिरोह शादियों के सीजन में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में एक्टिव हो जाता था. गिरोह के लोग बच्चों को लेकर शादी में पहुंचते थे और उन्हें कपड़े इस तरह से पहनाए जाते थे कि वह अमीर बच्चों की तरह देखें. ऐसा इसलिए ताकि उन पर किसी को शक ना हो और वे आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे सकें।बच्चों को पांडाल में भेजकर गिरोह का सरग़ना पार्किंग में उनका इंतज़ार करता था.

पहले से ही ट्रेंड बच्चे सीधे शादी समारोह के पांडाल में स्टेज के आस पास पहुंचते थे या फिर ऐसी जगह जाने की कोशिश करते जहां दूल्हा-दुल्हन बैठे हों. फिर वह किसी ऐसे बैग को टारगेट करते जिसमें उन्हें इस बात का अंदाजा मिल जाता कि उसमें कैश या ज्वैलरी हो सकती है. फिर मौका मिलते ही वह बैग उड़ा कर सीधे पार्किंग में पहुंचते जहां से उनके गिरोह के मेंबर चोरी का सामान लेकर आराम से फरार हो जाते थे.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक हुई छह चोरियों के बाद दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और एक नाबालिक को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. शादी समारोह के दौरान हुई चोरियों की जानकारी ली जा रही है. वहां से सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, ताकि यह पता लग सके कि इस गिरोह ने अब तक कितने को अपना शिकार बनाया है. आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस ने एक आइटेन कार जिससे वह शादी समारोह में जाते थे, 63 हजार कैश और चोरी की सोने की चेन भी बरामद की है.

जिन दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम सोनू और किशन है. सोनू 24 साल का जबकि किशन 22 साल का है. दोनों मध्यप्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं. इस गिरोह का सरगना सोनू था. दिल्ली पुलिस फिलहाल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनू पर चोरी के और कितने आरोप हैं और क्या इस तरीके से उसने और बच्चों को चोरी के लिए ट्रेंड किया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read