Bharat Express

Bharat Bandh: देश के कई हिस्सों में भारत बंद का असर, नहीं खुले बाजार, सड़कें हुईं जाम, विपक्षी दलों ने दिया समर्थन

एससी, एसटी आरक्षण में उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रीमी लेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा व भीम आर्मी द्वारा बुलाए गए भारत बंद का देश में मिला-जुला असर देखने को मिला.

bharat bandh 21 august

SC आरक्षण में कोटा देने के विरोध में भारत बंद: बिहार में ट्रेनें रोकीं, पटना में लाठीचार्ज; राजस्थान के 16 जिलों में स्कूल बंद

Bharat Bandh Photos Update: सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में कोटा लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ आज दलित-आदिवासी संगठनों ने ‘भारत बंद’ बुलाया. राजस्थान, बिहार और झारखंड में इसका खासा असर दिखा. वहीं, यूपी में विपक्षी दलों- सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रदर्शन का समर्थन किया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाजार बंद कराने पर दुकानदारों की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई. पुलिस ने मामला शांत कराया.

बंद के दौरान कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों से मारपीट भी की. बिहार के गोपालगंज में प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस जलाने की कोशिश की. उस बस में 20 बच्चे सवार थे. इस मामले पर SP स्वर्ण प्रभात ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर एक-एक व्यक्ति पर नामजद FIR कर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार में स्कूली बच्चों की बस को आग लगाने की कोशिश की गई
बिहार में स्कूली बच्चों की बस को आग लगाने की कोशिश की गई

बिहार: भारत बंद का सबसे ज्यादा असर दिखा

बिहार में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिला. निचली जातियों के लोग सड़कों पर उतरे. कई स्थानों पर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया गया. बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस ने डंडे मारे. बयान में पटना पुलिस के अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे थे. उत्पात मचाने वालों पर लाठीचार्ज हुआ.

Bharat Bandh LIVE Photos Update
बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिखा. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया.
हाजीपुर में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी और एससी-एसटी मोर्चे के लोग सड़कों पर उतरे.

SDM को होना पड़ा लाठीचार्ज का शिकार

भारत बंद के दौरान मचे उत्पात को काबू करने के लिए पटना पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस दौरान गलती से पुलिसकर्मी का डंडा एसडीएम को लग गया. ये घटना कैमरे में कैद हो गई.

bharat bandh 21
पटना में पुलिसकर्मी ने गलती से SDM पर लाठी चला दी. इसी तरह एक जगह प्रदर्शनकारियों ने एसपी को पीट दिया.

यूपी: विपक्षी दलों ने दिया बंद को समर्थन

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम तथा बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत बंद को समर्थन देते हुए कहा कि हमें दलितों-आदिवासियों के हक की आवाज उठानी है. हालांकि, ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से होना चाहिए. उनका बयान आने से पहले कई संगठनों ने बुधवार को 14 घंटे का भारत बंद बुलाया. नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गनाइजेशन (NACDAOR) ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है.

akhilesh mayawati
यूपी के दो पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम तथा समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भारत बंद को लेकर कहा कि ऐसे जन आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं. आरक्षण के मुद्दे पर सपा आंदोलनकारियों को समर्थन देती है.

उत्तर भारत के कई शहरों में भारत बंद का अच्छा-खासा असर दिखा.
भारत बंद समर्थकों ने झारखंड में कई हाईवे पर जाम लगाया, गिरिडीह में ट्रेनें रोकी गईं, हजारीबाग में राहगीरों को पीटा.
भारत बंद के दौरान कई राज्यों में ऐसे प्रदर्शन हुए, कहीं सड़कें जाम हो गईं तो कहीं बाजार पूरी तरह बंद करा दिए गए.
bharat bandh 21 piC
आरक्षण के मुद्दे पर यूपी में भारत बंद को सपा, बसपा, असपा का समर्थन मिला.
भारत बंद समर्थकों ने हजारीबाग में राहगीरों को पीटा. जबरन दुकानें बंद कराई गईं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read