लाल किले से राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला (फोटो ट्विटर)
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज राजधानी दिल्ली के लाल किले पर पहुंची. राहुल गांधी ने इस दौरान लाल किले से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे से लेकर आर्थिक मुद्दे पर बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार को लेकर कहा कि मौजूदा सरकार में देश में नफरत की राजनीति की जा रही है. 24 घंटे हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाई जा रही है. जबकि देश की हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि सरकार ये सब ध्यान भटकाने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाई जा रही है- राहुल
राहुल ने कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लक्ष्य भारत को जोड़ने का है. जब हमने कन्याकुमारी से इस यात्रा शुरू की तो मैं सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की जरूरत है. और मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है. जब मैंने चलना शुरू किया तो इन सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं. लेकिन सच्चाई अलग है. सच्चाई ये है कि देश का आम नागरिक हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक-दूसरे की इज्जत करता है. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान ज्यादातर देश को जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा ”मैं आईने के सामने खड़ा हुआ और खुद से कहा- यही वक्त है जब देश को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है.
‘सरकार ध्यान भटका कर आपकी जेब काट रही है’
राहुल ने कहा कि जब कोई आपकी जेब काटता है तो क्या करता है, सबसे पहले क्या करना पड़ता है, पहले वो आपके ध्यान को भटकाता है. ये जो किया जा रहा है, आपके ध्यान को हटाने के लिए किया जा रहा है. ये 24 घंटा करते हैं और फिर आपकी जेब काटी जाती है. जो भी किसानों, मजदूरों का पैसा है.. सीधा इनके मालिक के जेब में भेज दिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, अंबानी और अडाणी की सरकार है.
जो भी आपका पैसा है, किसानों का, मजदूरों का, आपके एयरपोर्ट, आपके पोर्ट, आपकी सड़कें, सीधा… 😉
: @RahulGandhi जी#JodoJodoDilliJodo pic.twitter.com/om39HXTleu
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही मैंने भट्टा परसौल की जमीन का मामला छेड़ा, किसानों की बात उठाई, वो मेरे पीछे पड़ गए. पीएम और बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपये लगा दिए मेरी छवि को खराब करने में. आपने देखा होगा कि मैंने कुछ भी नहीं बोला. मैं बिल्कुल चुप था. क्योंकि मैंने कहा कि चलो देखते हैं कितना दम है. कुछ नहीं बोला मैंने, पूरे देश में फैला दिया.
चीन ने हमारी जमीन हथिया ली है- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने 2000 वर्ग किमी जमीन हथिया ली है. पीएम कहते हैं कि हमारे बॉर्डर के अंदर कोई नहीं आया, तो हमारी सेना उनकी सेना के साथ 21 बार क्यों बात कर रही है ?
– भारत एक्सप्रेस