वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो ट्विटर)
Nirmala Sitharaman on Congress: लोकसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सदन के अंदर विपक्ष की तरफ से सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि “कांग्रेस नेताओं को भ्रष्टाचार (Corruption) की बात करने से पहले ‘डेटॉल’ से अपना मुंह धोना चाहिए”.
दरअसल वित्तमंत्री लोकसभा में बजट को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहीं थीं. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की तो वित्त मंत्री ने कहा “अरे करप्शन के ऊपर आप. कांग्रेसवाले, डेटॉल से इनका मुंह साफ कर दो भइया. कांग्रेस नेता करप्शन से उठकर बात कर रहे हैं.”
वित्तमंत्री ने अशोक गहलोत पर ली चुटकी
वित्तमंत्री निर्मला सीतासमण सदन में जब कांग्रेस पार्टी के सवालों का जवाब दे रही थीं तो तभी एक बीजेपी के सांसद ने उनसे राजस्थान पर बोलने का अनुरोध किया. इस पर उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर चुटकी ले ली. निर्मला सीतासमण ने कहा “राजस्थान में बड़ी गड़बड़ है भइया, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है. गलतियां किसी से भी हो सकती हैं, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने ऐसी स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े.” आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में पुराना बजट उठा लिया था और उसे पढ़ना शुरू कर दिया था. हालांकि उन्होंने इस बारे में पता चलने पर तुरंत माफी मांग ली थी.
आप और कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट
उन्होंने कांग्रेस सासंदों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया था. आपने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ा दिया. यह कांग्रेस की संस्कृति है. वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं”. इसके बाद बाद उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट के बारे में चर्चा की. उन्होंनें यहां भी आप ने सरकार में आते ही पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.