Bharat Express

India-Canada Tensions: “अभी जांच चल रही, अगर भारत पर लगे आरोप सच साबित हुए तो…” कनाडा के रक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात

Canada Defence Minister: ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, कनाडा के रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि- अगर आरोप सच साबित होते हैं तो कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या से हमारी संप्रभुता का उल्लंघन सबित होगा.

कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर (फोटो ट्विटर)

India-Canada Relations: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव अपने चरम है. इस बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर के सुर बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के साथ हमारे रिश्ते महत्वपूर्ण हैं. उनका देश भारत-प्रशांत रणनीतियां जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता है. दरअसल ग्लोबल न्यूज की तरफ से आयोजित द वेस्ट ब्लॉक पर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि निज्जर हत्याकांड में जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कनाडा उनके साथ साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा. भारत के साथ हमारे संबंध महत्तवपूर्ण हैं.

बिल ब्लेयर के इंटरव्यू के बाद ग्लोबल न्यूज ने कहा कि, “कानून और अपने नागरिकों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. इसके साथ ही जब तक की हम पूरी जांच को नहीं कर लेते और सच्चाई का पता नहीं लगा लेते. तब हम भारत के साथ संबंध आगे बढ़ाते रहेंगे.”

‘तो यह चिंता की बात होगी’

ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, कनाडा के रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि- अगर आरोप सच साबित होते हैं तो कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या से हमारी संप्रभुता का उल्लंघन सबित होगा, जो कनाडा के लिए एक बहुत बड़ी चिंता की बात होगी. वहीं दूसरी तरफ कनाडा पीएम ट्रूडो की पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने उनकी सरकार पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चरमपंथियों की तरफ से लगातार मिल धमकियों से कनाडाई-हिंदू डर के माहौल में हैं.

यह भी पढ़ें-   “वो दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी”, असदुद्दीन ओवैसी का BJP पर बड़ा हमला

खतरों को लेकर बार-बार उठाया मुद्दा

बता दें कि सांसद चंद्र आर्य कई बार हिंदू कनाडाई लोगों के सामने आने वाले खतरों का मुद्दा बार-बार उठाया है. उन्होंने समुदाय से शांत र सतर्क रहने का आग्रह किया है. उनकी यह प्रतिक्रिया चरमपंथियों के तरफ से हिंदू लोगों को मिल रही धमकियों के बाद से आई है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest