महाठग सुकेश चंद्रशेखर और सीएम अरविंद केजरीवाल
Sukesh Chandrasekhar: देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को लेकर बड़ा दावा किया है. सुकेश ने आज शुक्रवार 10 मार्च को अपनी पेशी के दौरान ये दावा किया है. महाठग ने अपने दावे में कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी, अगली गिरफ्तारी CM केजरीवाल की होगी. सुकेश ने हमला बोलते हुए कहा कि शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल ‘वजीर’ का काम कर रहे हैं. वह अपने टास्कर को बखूबी निभा रहे हैं.
सुकेश ने कहा कि उनका शराब नीति मामले से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वह एक-एक का पर्दाफाश करेगा. सभी के नाम सामने आएंगे. बता दें कि इससे पहले भी सुकेश कई दावे कर चुके हैं. इससे पहले सुकेश ने एलजी वीके सक्सेना से शिकायत की थी कि उसके सेल की CCTV (सीसीटीवी) फुटेज लीक हो रहे हैं, और ऑनलाइन शेयर किए जा रहे हैं.
CM केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप
आबकारी शराब नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार मुसीबतों में फंसती जा रही है. अब महाठग सुकेश ने सीएम केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाये हैं. जिसके बाद एक बार फिर राजधानी में सियासत गरमा गई है. सुकेश ने बताया कि “मैं इन सब लोगों के साथ 2015 से रहा हूं. उसने आगे कहा कि उसका इस घोटाले से कोई लेनादेना नहीं है. उसने कहा कि मेरा मामला इस मामले से अलग है. लेकिन अब अगला नंबर केजरीवाल का होगा. शराब घोटाले में उसकी क्या भूमिका है, इस पर सुकेश ने कहा कि मुझे जो भी कहना था उसे मैं लिखित दे चुका हूं. मैं सबको एक्सपोज करूंगा. इस घोटाले में और लोग गिरफ्तार होंगे.
पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी @ArvindKejriwal की होगी.
देखिए, विडियो..@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/GV83qgsoJJ
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) March 10, 2023
यह भी पढ़ें- New Liquor Policy: फिर महंगी हुई शराब, अब हर पर बोतल पर चुकाना 17 रुपये सेस, अधिसूचना जारी
100 करोड़ रुपये की रिश्वत का है मामला
बता दें कि शराब घोटाले मामले में CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. उनसे केंद्रीय एजेंसी ने 7 दिन की पूछताछ की थी.आरोप है कि शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. पूछताछ खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी और दो दिन के सवाल जवाब के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
– भारत एक्सप्रेस
“Sukesh Chandrasekhar, Delhi Excise Policy,ARVIND KEJRIWAL, Sukesh Chandrasekhar News, Sukesh Chandrasekhar Latest News, Sukesh Chandrasekhar Big Claim, Sukesh Chandrasekhar Update,सुकेश चंद्रशेखर, दिल्ली आबकारी नीति, अरविंद केजरीवाल, सुकेश चंद्रशेखर का दावा, सुकेश चंद्रशेखकर