मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
Holi 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगामी त्योहारों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि “भविष्य के त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जायेगा, अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर कोई इसका विरोध करेगा तो उसको बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा.” बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में काफी त्योहार आने वाले है. जिसके चलते ही प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी (CM Yogi) ने होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
‘त्योहारों के चलते अनेक शोभायात्राओं का होगा आयोजन’
सीएम योगी ने कहा कि “अगले कुछ महीनों में त्योहारों के चलते अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन किया जाएगा. मेले आदि लगेंगे. लेकिन उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है.” उन्होंने आगे कहा “हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा. पिछले छह साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा.”
शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे।
अश्लील/फूहड़ गीत कतई न बजें।
धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/5RjktTnDh8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 2, 2023
उन्होंने कहा “पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. धार्मिक आस्थाओं को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए.”
‘माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’
सीएम ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाए और उनसे कड़ाई से पेश आएं. उन्होंने कहा कि होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.