मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो ट्विटर)
Ashok Gehlot Statement: चीन में बढ़ते कोरोना के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देशहित में स्थगित करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लिए एक पत्र लिखा था. जिसके बाद से कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है. बीजेपी की इस चिट्ठी पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डरी हुई है.
सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को मिल रहे जन समर्थन से बीजेपी डर गई है.
बीजेपी बौखला गई है- गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी बौखला गई है और यही वजह है कि बीजेपी कोरोना का हवाला देकर इस यात्रा को रद्द करवाना चाहती है. गहलोत ने कहा कि, अगर स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के फैलने की इतनी ही चिंता थी तो वे दो दिन पहले कहां थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में रैली की थी. गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अगर कोरोना की इतनी ही अधिक चिंता है तो उन्हें राहुल गांधी से पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहिए था.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने का नया तरीका खोजा- भूपेश
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का नया तरीका खोज रही है. अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं. जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए गए थे.
भाजपा भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का नया तरीका खोज रही है। अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं। जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए थे: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/ziQaNduxOy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2022
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी साधा था निशाना
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर पलटवार करते हुए कहा था. अधीर रंजन ने कहा,”मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया? मुझे लगता है कि मनसुख मंडाविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है. लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं. मंडाविया को जनता का ध्यान हटाने के लिए नियुक्त किया गया है.”
ये भी पढ़ें- Covid in China: चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच भारत में अलर्ट, जानिए इस खतरनाक वैरिएंट के क्या हैं लक्षण
‘राजस्थान-कर्नाटक में बीजेपी की यात्रा नहीं दिख रही’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, “क्या भारत सरकार को सिर्फ राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिख रही है? क्या भारत सरकार को राजस्थान और कर्नाटक में बीजेपी की यात्रा नहीं दिख रही है? हम नियमों का पालन करेंगे, लेकिन सरकार उसकी घोषणा करे और वो नियम सभी पर लागू हों.”