देश

Opposition Alliance Name: मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने बनाया ‘INDIA’, जानिए इसके हर अक्षर का मतलब

NDA Vs Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी एकता के नारे के साथ बेंगलुरु में 17 जुलाई को शुरू हुई विपक्षी दलों की बैठक का आज आखिरी दिन था. बेंगलुरु के होटल ताज वेस्ट एंड में विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों के नेता मौजूद रहे. इसी दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया. इसका फुल फॉर्म- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्यूजिव एलाइंस है. इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया.

बैठक के दौरान सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां एकजुट हो रही हैं. हमारी 11 राज्यों में सरकार में है. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई, उसके बाद फिर उन्हें त्याग दिया. मगर हम ऐसा नहीं करेंगे, हमारा इरादा हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरेपक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है.

एनडीए के मुकाबले को विपक्षी पार्टियों का महा-गठबंधन तैयार

विपक्षी दलों की बैठक के दौरान बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कुछ सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का जो महा-गठबंधन तैयार हो रहा है, उसके नाम में ‘भारत’ शब्द होना चाहिए. नीतीश ने बड़ी बात ये भी कही कि विपक्ष एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर 350 सीटें जीत सकता है. उन्‍होंने कहा- “पहले हम साथ मिलकर चुनाव लड़ें और जीतें. आखिर में प्रधानमंत्री का नाम तय करें.”

ममता बनर्जी ने दिया सुझाव, बोलीं- बैठक सार्थक रही

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने भी विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम सुझाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता ने सुझाव दिया है कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया कर दिया जाए. ममता बनर्जी ने कहा के ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है. उन्‍होंने कहा- मैं चाहती हूं कि हमारे बीच रचनात्मक निर्णय लिए जाएं. आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है.

  • विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया, ये है मतलब-

I – Indian
N- National
D- Democractic
I – Inclusive
A – Alliance

इसके अलावा अखिलेश यादव ने PDA (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया, हालांकि, उसे खारिज कर दिया गया. एक छोटे दल ने सेव इंडिया अलायंस या सेक्युलर इंडिया अलायंस का सुझाव भी दिया था, उसे भी नहीं अपनाया गया.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की मेगा बैठक, मिशन 2024 सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

यह है UPA से INDIA नाम रखने की वजह?

गौरतलब हो कि अब तक कांग्रेस की अगुवाई वाले सियासी दलों के गठबंधन को UPA कहा जाता रहा है. हालांकि सत्‍तारूढ़ बीजेपी की अगुवाई वाले NDA की तुलना में जनाधार कम होने पर कांग्रेस जैसे दल अब नई रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. बहरहाल, बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. और, अब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है.

– भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

2 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

2 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

4 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

5 hours ago