Bharat Express

Covid In India: 24 घंटे में सामने आए 227 नए केस, 1 की मौत

Covid In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के कुल 227 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 201 मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी गई.

Covid-19

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Covid In India: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) कहर बरपा रहा है. कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में सबसे ज्यादा कोविड-19 (Covid 19) अपना कहर बरपा रहा है. इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के कुल 227 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 201 मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी गई.

केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में, देश में कोरोना से संबंधित 1 और मौत दर्ज की गई है, जिससे मौतों का आंकड़ा 5,30,693 पहुंच गया. इस बीच, भारत में कोरोना (Covid In India) के एक्टिव केसों की संख्या 3,424 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें : covid cases in china: चीन में कोरोना का कहर जारी, अगले 3 महीने में कोविड की चपेट में होगी 60 प्रतिशत आबादी

पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 198 मरीज

देश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में 0.14 प्रतिशत है, जबकि दैनिक 0.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 198 रोगियों के ठीक हुए हैं. यानी, भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है. साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,29,159 परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में दिए गए 1,11,304 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 220.05 करोड़ से अधिक हो गया.

ये भी पढ़ें : Covid in China: अस्पताल भरे, कब्रिस्तान में जगह नहीं… एक दिन में 3.7 करोड़ केस! चीन में कोरोना बन रहा ‘काल’

कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं सरकारें

चीन और कई देशों में हाल ही में कोरोना (Corona) के मामलों में आई तेजी के बाद वैश्विक स्तर पर कोविड (Covid) की स्थिति पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है. साथ ही सभी लोगों को मास्क (Mask) पहनने की सलाह भी दी गई है. केंद्र के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में कोरोना (Corona) को लेकर सरकारें अलर्ट पर हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read