Bharat Express

‘इंशाअल्लाह.. बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा’, देवबंद से मोहम्मद ताल्हा ने दी धमकी, दारुल उलूम से ATS ने उठाया

Terror Threat in India: मोहम्मद ताल्हा मजहर नामक शख्स ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद के एक मदरसे से आतंकी हमले की धमकी दी है. ATS ने उसे दारुल उलूम से अरेस्ट कर लिया है.

UP Deoband Madrasa Student Pulwama Attack

एसएसपी विनीत टाडा ने मोहम्मद ताल्हा मजहर के बारे में जानकारी दी. छवि स्रोत: सहारनपुर पुलिस ट्विटर हैंडल

Pulwama Attack Threat: देशवासी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए भीषण आत्मघाती हमले के जख्मों को अब तक भूले नहीं हैं, कि आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों पर जानलेवा हमले फिर तेज कर दिए गए हैं. एक युवक ने तो ये धमकी भी दे डाली कि ‘इंशाअल्लाह… बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा’. उसने ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया, वो भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद के एक मदरसे से.

यूपी ATS और LIU ने उस युवक को दबोच लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस ने भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसका नाम— मोहम्मद ताल्हा मजहर है. वह झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, वह मजहबी तालिम हासिल करने के लिए देवबंद में आया. और, धमकी देने पर उसे दारुल उलूम से धर लिया गया है.

UP: Darul Uloom Deoband ‘student’ detained for threatening Pulwama-like terror attack

सहारनपुर के SSP डॉ. विपिन टाडा का कहना है कि अभी युवक से पूछताछ चल रही है. जांच टीम उसके सभी कनेक्शन खंगाल रही है. ये पता किया जा रहा है कि युवक किन-किन लोगों से बात करता है? उसके फोन में कौन से कौन से वॉट्सऐप ग्रुप हैं? यूट्यूब पर क्या देखता है? गूगल पर क्या सर्च करता है? इसके साथ-साथ जहां रहता है, वहां कौन-सी किताबें ज्यादा पढ़ता है? उसके बारे में झारखंड से भी जानकारी हासिल की जा रही है.

यह भी पढ़िए: क्या इजरायली दूतावास के बाहर हुआ था केमिकल ब्लास्ट? मौके से नहीं मिले विस्फोट के अवशेष

कैसे हुआ था पुलवामा में आतंकी हमला?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 का दिन था. उस रोज दोपहर के 3 बजे थे. भारत की सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था. उस पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें CRPF के 2,547 जवान थे. इनमें से ज्यादातर वो जवान थे, जो छुट्टी से लौटे थे. तभी उनकी एक गाड़ी से एक आतंकी ने अपनी वैन टकरा दी, जिसमें सैकड़ों किलो आरडीएक्स था. बड़ा भयंकर विस्फोट हुआ…जिससे CRPF की गाड़ी तहस—नहस हो गई. 40 जवान शहीद हुए और दर्जनों जख्मी हो गए.

Mohammad Talha Mazhar muslim

Bharat Express Live

Also Read

Latest