
दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या(फोटो- प्रतीकात्मक )
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जानलेवा हमलों की घटनाएं थम नहीं रहीं. पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में आज एक महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया है. एक शख्स डॉक्टर के क्लीनिक में चाकू लेकर घुसा और महिला डॉक्टर पर चाकू से कई वार किए. जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया. महिला डॉक्टर चीखती चिल्लाती रह गई.
सूचना मिलने पर पुलिस टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में महिला डॉक्टर संगय भूटिया (40 साल) के क्लीनिक पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और हत्या की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज की. बताया जा रहा है चाकू से बुरी तरह जख्मी हुई महिला डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब एक शख्स उनके क्लीनिक पहुंचा और चाकू से हमला कर दिया. अपने बचाव में वो सीढ़ियों से उपर तरफ भागीं. मगर हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए और फरार हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में महिला डॉक्टर संगय भूटिया (40 साल) का ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक और ऊपर घर है. हमलावर ने वहीं पहुंचकर उन पर हमला किया.
सवाल- हमलावर कौन है, हमले की पीछे की वजह क्या?
अभी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है. वो हमलावर कौन है, हमले की पीछे की वजह क्या है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.
यह भी पढ़िए: पानी की जगह जमीन से निकली शराब… हैंडपम्प का हत्था चलाते दिखे पुलिस अधिकारी, वीडियो वायरल
संगम विहार में भी चाकू से गोदकर युवक को मार डाला था
इसी महीने संगम विहार की गली नंबर 523 में रहने वाले युवक दिलशाद की भी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. उसके पिता ने बताया था कि बेटा दिलशाद घर के बाहर बैठा हुआ था. पता नहीं उस पर किसने हमला किया. चाकू से वो लहूलुहान हो गया था और दम तोड़ दिया था.
— भारत एक्सप्रेस