Bharat Express

Greater Noida में भी दिल्ली जैसी वारदात, ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर मिली लड़की की सिर कुचली लाश

Dadri News: दादरी पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की के शरीर पर कई सारे चोट के निशान थे. उसके हाथ और पैर पर कई जगह चोट लगी हुई थी और उसका सिर किसी गाड़ी के पहिए से कुचला हुआ था.

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मिला लड़की का शव

Greater Noida: राजधानी दिल्ली में लड़की की खौफनाक मौत के बाद अब ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर एक लड़की की सिर कुचली हुई लाश मिली है. लड़की का शव आज सुबह ग्रेटर नोएडा पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Greater Noida peripheral expressway) से बरामद हुआ है. लड़की का सिर गाड़ी के टायर से कुचला हुआ मिला है. शुरूआत में देखकर ऐसा लग रहा था कि ये हादसा है. लेकिन अब इस इसके पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है. खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि शव की पहचान छुपाने के लिए लड़की के शव को कुचल दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, दादरी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर लड़की के शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौक पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

लड़की के शव पर कई जगह चोट के निशान

वहीं जब दादरी पुलिस मौके पर पहुंची थी तो लड़की के शव पर कई सारे चोट के निशान थे. उसको हाथ और पैर पर कई जगह चोट लगी हुई थी और उसका सिर किसी गाड़ी के पहिए से कुचला हुआ पड़ा था. हालांकि, अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उस गाड़ी की तलाश कर रही है. जिससे इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. मामले की गुत्थी अभी तक उलझी हई है. लड़की कौन है कहां से आई है और यहां तक कैसे पहुंची. पुलिस अभी इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: ‘पहले आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी, अब बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे’, शिवपाल का आरोप- Reservation खत्म करना चाहती है बीजेपी

टोल बूथ पर लगे CCTV से पता लगाने की कोशिश

मामले की छानबीन और लड़की की पहचान के लिए जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बने टोल बूथ के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read