Bharat Express

Delhi Liquor Scam: CM केजरीवाल को फिर आया ED का बुलावा, तीसरी बार भेजा समन, जानें कब होंगे पेश?

Delhi Liquor Scam: जांच एजेंसी ईडी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. अब उन्हें 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना होगा.

ARVIND Kejriwal

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Delhi Liquor Scam: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जांच एजेंसी ने एक बार मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन जारी किया है. ईडी का यह तीसरा समन है. अब केजरीवाल को 3 जनवारी को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. इससे पहले जांच एजेंसी दो बार केजरीवाल को समन जारी कर चुकी है. हालांकि केजरीवाल दोनों बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताया था. इससे पहले अरविंद केजरीवाल को 18 दिसंबर को ईडी ने समन जारी किया था. तब केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था.

बता दें कि इसी साल 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने पहली बार नोटिस भेजा था, लेकिन केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी.

ईडी के नोटिस को बताया था राजनीति से प्रेरित

वहीं जब ईडी की तरफ से केजरीवाल को 18 दिसंबर को दूसरा समन जारी किया गया था. इसके बाद सीएम केजरीवाल 21 दिसंबर को पेश न होने से इनकार करते हुए कहा कि ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है. ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है. मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

वहीं अरविंद केजरीवाल बुधवार को 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए चले गए. बता दें कि केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर जा चुके हैं.

ईडी के शिकंजे में फंस रही आप

बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ईडी केजरीवाल से सवाल-जवाब करना चाहती है. गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति के मामले में अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को आम आदमी पार्टी (आप) राजनीतिक साजिश बताती रही है. आप का कहना है कि बीजेपी राजनीतिक बदले के लिए पार्टी को खत्म करना चाहती है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read