Bharat Express

Delhi NCR: भरी दोपहरी में छाया अंधेरा, मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में गिरावट

Hailstorm in Delhi: राजधानी दिल्ली में सुबह से बूंदाबंदी ने मौसम को काफी खुशनुमा बना रखा था. दोपहर 12 बजे के आसपास आसमान में अचानाक घने बादल छाये और झमाझम बारिश शुरू हो गई.

WEATHER UPDATE

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के क्षेत्र में दोपहर के समय घना अंधेरा छा गया. झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम काफी सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने आज (शनिवार) 18 मार्च को बारिश होने की भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा 20 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश  होने के आसार बने रहेंगे. दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सुबह से बादल छाय हुए थे. जिससे लोगों को गर्मी के बढ़ते सितम से राहत मिल गई.

सुबह से हल्की बूंदाबंदी ने मौसम को काफी खुशनुमा बना रखा था. दोपहर 12 बजे के आसपास आसमान में अचानाक घने बादल छाये और झमाझम बारिश शुरू हो गई. वहीं दिल्ली के बुराड़ी और ईब्राहिमपुर क्षेत्र में तेज बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे.

यह भी पढ़ें-   Umesh Pal Murder Case: नैनी जेल में पड़ा छापा, माफिया अतीक के बेटे की बैरक में एक घंटे चला तलाशी अभियान

छत्तीसगढ़ में हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

छत्तीसगढ़ में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई है. बदलते मौसम की वजह से कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है.

5 दिनों तक बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों के अलावा देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी तेज बारिश के साथ साथ ओले देखने को मिले. बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आने वाले 5 दिनों तक बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.  दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भी 17 से 20 मार्च तक बारिश के आसार बने रहेंगे. मौसम विभाग पूर्वानुमान था कि शनिवार के दिन बादल छाय रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और पंजाब, गुजरात में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा में बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव आया है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read